बॉलीवुड में बात जब एक्शन फिल्मों के निर्देशकों की आती है तो हमारे जेहन में सबसे पहला नाम फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी का आता है।रोहित शेट्टी अक्सर पने मसालेदार फिल्मो और एक्शन दृश्यों के लिए पहचाने जाते हैं। बात करें रोहित शेट्टी के आगामी फिल्मों की तो वह बहुत ही जल्द एक वेब सीरीज लाने वाले हैं जिसमें उनके साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा जो एक सुपर कॉप की भूमिका में दिखेंगे।रोहित शेट्टी इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में और अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में ऐसे दृश्य फ़िल्मा चुके हैं लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था जिस वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई और खून बहने लगा, जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी के लिए कर यह बयान दिया कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है।
इंडियन पुलिस फ़ोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा आएंगे नजर
एक्शन और मसालेदार फिल्मों के निर्माता रोहित शेट्टी एक बार फिर से एक सुपरकॉप की भूमिका वाली फिल्म लेकर हमारे सामने आने वाले हैं। इस फ़िल्म में सुपर कॉप की भूमिका में बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज के तौर पर रिलीज होगी। पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बतौर सिद्धार्थ रोहित शेट्टी के साथ काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है और उनके एक्शन दृश्य काफी खतरनाक रहते हैं। इस फ़िल्म के एक एक्शन सीन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के घुटने में चोट आ गई जिस वजह से उनके घुटनों से खून बहने लगा।
गोवा में हो रही है शूटिंग, अगले साल तक रिलीज होगी फ़िल्म
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है उसकी वजह यह है कि रोहित शेट्टी की फिल्में बेहद धमाकेदार और एक्शन भरी होती है और अन्य निर्देशकों की तुलना में इस फ़िल्म में कई सितारे रहते हैं।रोहित शेट्टी की आगामी फ़िल्म इंडियन पुलिस फोर्स अगले साल मई तक रिलीज हो जाने की उम्मीद है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सुपर कॉप की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग इस समय गोवा में जोरों शोरों से चल रही है और फ़िल्म का ट्रेलर भी बहुत ही जल्द रिलीज होने वाला है।इस फ़िल्म में सिद्धार्थ के कोस्टार के रूप में जैक़लीन फ़र्नान्डिस नजर आने वाली है।