दक्षिण भारत के फ़िल्म आरआरआर इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म के पोस्टर गाने और ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया साइट्स और टेलीविजन पर धूम मचा रहे थे। इस फिल्म का निर्माण मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली ने किया था जो इससे पहले बाहुबली जैसी भव्य फिल्म का निर्माण कर चुके हैं इसलिए दर्शकों की उम्मीद है इस फिल्म से ज्यादा बढ़ गई थी। राजमौली सर ने अपने करियर में अब तक 10 फिल्में बनाई है और वह सभी सुपरहिट फिल्में रही है इसलिए दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह भारतीय सिनेमा इतिहास की पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
बाहुबली को पछाड़ नंबर वन फ़िल्म बनी RRR
इस फ़िल्म ने पहले ही दिन बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। दक्षिण भारत के मुख्य कलाकारों के अलावे बॉलीवुड के दो सितारे अजय देवगन और आलिया भट्ट भी इस फ़िल्म में दिखाई दिए है। करोना काल के बाद पहली बार हिंदी सिनेमा घरों में ऐसी कोई पीरियड ड्रामा फिल्म रिलीज हुई जिसको लेकर दर्शकों का क्रेज अपने चरम पर था इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिका में दिखे हैं। यह इतिहास पर आधारित फ़िल्म थी और इसमें एसएस राजामौली जी का ही निर्देशन का कमाल था जो दर्शकों को आखिरी मिनट तक अपने कुर्सी से बांधे रखा। महज 2 हफ्तों में ही इस फ़िल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है आगे बताते हैं आपको की इस फ़िल्म से आलिया भट्ट क्यों हो गई है नाराज और महज 2 हफ्तों में कितनी कमाई कर ली है इस फ़िल्म ने।
फ़िल्म हुई 300 करोड़ के पार तो आलिया भट्ट हो गयी नाराज
जूनियर एनटीआर और रामचरण की प्रमुख भूमिका में बने फिल्म आरआरआर इन दिनों सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के दो सितारे अजय देवगन और आलिया भट्ट भी दिखाई पड़े हैं। अभी तक महज 2 दिनों में ही इस फ़िल्म ने 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी और उम्मीद है कि आगे भी यह फ़िल्म ऐसे ही कमाई करती रहेगी। वही इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी कलाकारी की थी लेकिन वह इस फ़िल्म के मेकर्स से बेहद नाराज हो गई है क्योंकि इस फिल्म में उनके रोल को बहुत छोटा कर दिया गया है इसी वजह से उन्होंने ट्विटर से इस फिल्म के निर्देशक राज मौली सर को अनफॉलो कर दिया था वहीं इससे जुड़े सारे पोस्ट को भी उन्होंने डिलीट कर दिया था।