टीवी पर कई ऐसे शोज़ प्रसारित होते हैं जिनमें पति-पत्नी का प्यार और पंगा दिखाया जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही शो चर्चाओं में आया है, जिसका नाम है पति-पत्नी और पंगा। इस शो में खूबसूरत तरीके से कपल एक-दूसरे से नोक-झोंक करते हैं और अपने प्यार का इज़हार भी करते हैं। आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले ही यह शो शुरू हुआ है और इसे कोई और नहीं बल्कि सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रही हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक रही हैं। हाल ही में इस शो में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिस पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था।
रुबीना ने दिखाया संस्कारी अंदाज

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में पति-पत्नी और पंगा शो में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। इस शो में ज़्यादातर टास्क ऐसे होते हैं जिनमें पति अपनी पत्नी की सेवा करता है। लेकिन इस वीकेंड पर सोनाली बेंद्रे ने गेम बदल दिया और सभी पतियों को मौका दिया कि वे अपनी पत्नी से सेवा करवाएँ। इसके बाद रुबीना दिलैक के पति अभिनव ने अपनी पत्नी से पेडीक्योर करवाने की इच्छा जताई।
रुबीना ने धोए अभिनव के पैर

रुबीना दिलैक और अभिनव की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। हाल ही में शो में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक टास्क के दौरान अभिनव ने कहा कि रुबीना उनका पेडीक्योर कर देंगी। रुबीना को इसमें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि “पति के पैरों में राहु होता है और पत्नी के हाथों में केतु, ऐसे में जब यह दोनों मिलते हैं तो घर में उन्नति आती है।” इसी वजह से रुबीना ने बिना किसी झिझक के नेशनल टेलीविज़न पर अपने पति के पैर पानी से धोए। इस संस्कारी और प्यार भरे अंदाज़ को देखकर हर कोई हैरान रह गया। दर्शकों ने अभिनव को खुशनसीब कहा, जिनकी ज़िंदगी में इतनी खूबसूरत और संस्कारी पत्नी है, जो इस तरह से उनकी सेवा करती है।