यू तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है लेकिन कुछ शख्स बॉलीवुड के इंडस्ट्री में ऐसे भी हैं जिनसे खुद सलमान खान बेहद थरथर कांपते हैं और उनकी इज्जत भी करते हैं। सलमान खान को बॉलीवुड में बहुत ही रिस्पेक्ट दिया जाता है और उसकी वजह है सलमान खान का स्टारडम लेकिन सलमान खान के बारे मे बता दे की वह खुद बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों से डरते है।आइये आपको मिलाते है बॉलीवुड के उन कलाकारों से जिनके सामने सलमान की बोलती बंद हो जाती है।
मिथुन
डिस्को डांसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड के मिथुन दा की बॉलीवुड में हर कोई इज्जत करता है। अपने शानदार अभिनय और अच्छे स्वभाव की वजह से बॉलीवुड में सभी उन्हें मान और सम्मान देते है। सलमान खान खुद जब मिथुन चक्रवर्ती से मिलते है तब उनके पैरों को छू कर प्रणाम करते है और कई बार सलमान खान ने यह खुलासा किया है कि वह फ़िल्म इंडस्ट्री में मिथुन चक्रवर्ती की बहुत इज़्ज़त करते है।
धर्मेंद्र
सलमान खान और धर्मेंद्र एक साथ कई फ़िल्मो में काम कर चुके है। अपने जमाने के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र से फिल्मो के गुंडे थरथर कांपते थे। धर्मेंद्र ने सलमान को अपने गोद मे खिलाया है जिस वजह से सलमान खान इस सीनियर अभिनेता को बहुत रिस्पेक्ट देते है।
राज कपूर
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता राज कपूर लीजेंड अभिनेताओं में शुमार किये जाते है। राज कपूर कि फ़िल्म इंडस्ट्री में सभी इज्जत करते है। एक बार फ़िल्म सेट पर राज कपूर साहब से किसी बात पर सलमान खान ने बहस कर लिया था, तब राज कपूर ने सलमान को कहा था कि अपने बाप से जाकर पूछो की मैं कौन हु। इस घटना के बाद से ही सलमान खान राज कपूर साहब से डरने लगे और उनकी इज्जत करने लगें।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला बॉलीवुड में कौन इज्जत नही देता है। आपको बता दे कि सलमान खान की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय अब अमिताभ बच्चन के परिवार की बहू है लेकिन फिर भी सलमान खान उनका कुछ बिगाड़ नही सकते क्योंकि अमिताभ बच्चन ने जो शोहरत और इज्जत बॉलीवुड में बनाई है वैसी क्षवि बॉलीवुड में किसी भी हीरो और हीरोइन की नही है। यही वजह है कि सलमान खान भी अमिताभ बच्चन की बहुत इज्जत करते है।