इस हीरोइन पर आया सलमान खान का दिल, प्यार में गिरे सलमान ने गिफ्ट कर दिया अपना लकी ब्रेसलेट

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में शामिल सलमान खान का अब तक अपने बॉलीवुड करियर में कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ा है सलमान खान इस साल 53 साल के हो चुके हैं लेकिन आज तक वह कुंवारे हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की मुख्य हीरोइन पूजा हेगड़े के हाथों में उनका लकी ब्रेसलेट देखा गया जिसको देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान का दिल अब पूजा हेगडे पर आ गया है ।हाल ही में पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ उनके दबंग रीलोडेड के कंसर्ट के दौरान दुबई भी गई थी जिसमें इन दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद शानदार नजर आ रही थी।

शुरू हो गयी है “कभी ईद कभी दीवाली” की शूटिंग

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान के फिल्मों का दर्शको को बेहद बेसब्री से इंतेजार होता है। सलमान खान की आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली किस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके को स्टार के रूप में दक्षिण भारत की स्टार हीरोइन पूजा हेगडे नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग की खबरों के दौरान पूजा हेगड़े ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें वह सलमान खान की लकी ब्रेसलेट को पहनी हुई नजर आ रही थी। इस तस्वीर में उन्होंने सलमान खान की लकी ब्रेसलेट को बाएं हाथ में पहन रखा है और उसे दिखाते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कभी ईद कभी दिवाली”की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

नई हिरोइनो को मौका देने से नही चूकते सलमान, लकी ब्रेसलेट क्या होगा लकी साबित

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों में नए चेहरों को मौका देने के लिए पहचाने जाते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना जैकलिन फर्नांडिस ऐसी कई अभिनेत्रियों को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में मौका दिया था और आज वह अपने करियर के शीर्ष पर है।अब इसी सूची में अभिनेत्री पूजा हेगड़े का भी नाम शामिल हो गया है हाल ही में पूजा के हाथों में सलमान खान की ब्रेसलेट को देखकर हर कोई हैरान है और कयास लगाए जा रहे हैं कि पूजा हेगडे सलमान खान की पसंदीदा हिरोइनो में शामिल हो चुकी है और अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड में पूजा हेगडे का हिट होना तय माना जा रहा है क्योंकि सलमान खान जिस कलाकार को भी अपनी फिल्मों में मौका देते हैं वह आगे चलकर बॉलीवुड की इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाता है। सलमान खान स्टारर इस फिल्म में बिग बॉस फेम शहनाज गिल के जुड़ने की खबरें बीते कुछ दिनों से आ रही थी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.