स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने खुलकर देश से अपने प्रेम का इज़हार किया। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा सितारा रहा होगा जिसने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों और अपने फैंस को बधाई न दी हो। इन सब के बीच सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर उनके चाहने वाले तो खुशी से झूम उठे हैं। अक्सर सोशल मीडिया से दूर रहने वाले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है। इस मौके पर सलमान के अंदाज़ और उनकी देशभक्ति को जब लोगों ने देखा तो सबके रोंगटे खड़े हो गए।
भाईजान ने दिखाई अपनी देशभक्ति

सलमान खान उन अभिनेताओं में से एक हैं जो दिखावे से ज़्यादा करने में यक़ीन रखते हैं। भले ही वह हर वक्त जय हिंद का नारा नहीं लगाते हों लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह ज़रूर कोई न कोई संदेश देते हैं। इन सबके बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाईजान ने जो किया है वह तारीफ़ के काबिल है। सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में सलमान खान बड़े ही शानदार आवाज़ में राष्ट्रगान गा रहे हैं। खास बात यह है कि यह आवाज़ खुद सलमान भाईजान की है।
भाईजान ने दिया अपने फैंस को तोहफ़ा

सलमान खान को सिर्फ़ एक्टिंग ही नहीं बल्कि गायकी का भी बहुत शौक है। हीरो फिल्म में भी वह टाइटल सॉन्ग गा चुके हैं। समय-समय पर वह अपनी गायकी का नज़ारा सबके सामने पेश करते रहते हैं। इसका नज़ारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी तब देखने को मिला जब उनकी एक वीडियो वायरल हुई। इस वायरल वीडियो में बड़े ही शानदार तरीके से उन्होंने राष्ट्रगान को प्रस्तुत किया है और जिस तरीके से उन्होंने इसे गाया है, वह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि सलमान इस समय अपनी आगामी फिल्म गलवान वैली पर काम कर रहे हैं जिसमें वह भारतीय सेना के रूप में स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं। लोगों को भी बहुत ही बेसब्री के साथ सलमान खान की इस आने वाली फिल्म का इंतज़ार है।