बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान से बड़ा नाम और कोई नहीं है। यह अभिनेता हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लेता है। सलमान खान जिस तरह से बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं उसमें कई बड़ी अभिनेत्री का भी अहम योगदान रहा है क्योंकि सलमान हमेशा ही कुछ चुनिंदा अभिनेत्री के साथ फिल्मों में काम करके बहुत खुश होते हैं। कुछ उन्हीं खूबसूरत अभिनेत्री में करीना कपूर का नाम शामिल होता है जो सलमान खान के साथ दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी है। आइए आपको बताते हैं हाल ही में अब सलमान खान और करीना कपूर से जुड़ा हुआ कौन सा किस्सा सबके सामने आया है जिसे सुनकर सबका यही कहना है कि करीना कपूर ने सलमान खान के साथ यह बिल्कुल अच्छा नहीं किया था।
करीना कपूर और सलमान खान की जोड़ी नजर आती है बेहद खूबसूरत
करीना कपूर और सलमान खान को लोग जब भी एक साथ फिल्मों में देखते हैं तब सभी लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है। इन दोनों के बीच उम्र का अंतर बहुत ज्यादा है लेकिन परदे पर कभी यह नजर नहीं आता है। आपको बता दे की फिल्मों में आने के पहले करीना कपूर सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी और वह उनकी सबसे बड़ी दीवानी मानी जाती थी। इस बात का जिक्र किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान भाई जान ने किया है और बताया है कि करीना कपूर उनकी बहुत बड़ी दीवानी थी। लेकिन आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से करीना कपूर ने सलमान के साथ गद्दारी करते हुए उनकी फिल्म का पोस्टर फाड़ दिया था।
करीना कपूर ने इस वजह से फाड़ दिया था सलमान की फिल्म का पोस्टर
सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिनके चाहने वाले सिर्फ आम नागरिक नहीं बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी है। कुछ उन्हीं खूबसूरत अभिनेत्री में करीना कपूर का नाम शामिल होता है जो एक समय में उनकी इतनी बड़ी दीवानी थी कि अपने बाथरूम में वह सलमान खान का पोस्टर लगाती थी। सलमान खान ने बताया कि करीना कपूर ने खुद उन्हें यह बात बताई कि वह उनके फिल्म का पोस्टर लगाती थी लेकिन जब फिल्म आशिकी रिलीज हुई तब उस समय करीना कपूर सलमान खान से ज्यादा राहुल रॉय को चाहने लगी थी। जिसकी वजह से ही सलमान खान का यह मानना है कि करीना कपूर ने उनसे गद्दारी की क्योंकि उनका पोस्टर हटाकर करीना कपूर ने अपने बाथरूम में राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया था। जिसकी वजह से सलमान खान का यह मानना था कि करीना कपूर ने उनके साथ गद्दारी की है।