सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बल्कि अपने रुतबे के लिए भी पहचाने जाते हैं। इस अभिनेता की रौबदार आवाज और उनकी पर्सनैलिटी से हर कोई प्रभावित होता है। अक्सर लोग सलमान खान के इशारों पर फिल्म इंडस्ट्री में नाचते हुए नजर आते हैं। कार्तिक आर्यन हों या विवेक ओबेरॉय, ऐसे अभिनेताओं को तो सलमान खान यूं ही साइड कर देते हैं। लेकिन कोई ऐसा भी है जिसके आगे सलमान खान की बोलती बंद हो जाती है और खुद को दबंग कहने वाले सलमान उसके सामने भीगी बिल्ली की तरह नाचते हुए नजर आते हैं।
अनंत अंबानी से लगता है सलमान को डर

सलमान खान वैसे तो खुद को दबंग और शेर कहते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके सामने उनकी बोलती बंद हो जाती है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी का छोटा लाडला अनंत अंबानी है। अक्सर सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और सलमान खान की झलक लोगों को देखने को मिलती रहती है। वैसे तो अक्सर दोनों के व्यवहार काफी दोस्ताना होते हैं, लेकिन हाल ही में अनंत अंबानी की शादी की जो झलक देखने को मिली है, उससे एक बात तो साफ हो गई है कि सलमान अनंत अंबानी के सामने अपनी दुम दबा लेते हैं।
अनंत अंबानी के इशारों पर नाचते नजर आए सलमान

सलमान खान वैसे तो किसी से नहीं डरते, लेकिन पता नहीं क्यों अनंत अंबानी के सामने उनकी बोलती बंद हो जाती है। हाल ही में अनंत अंबानी की शादी की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में अनंत अंबानी दूल्हे के अवतार में नाचते हुए नजर आ रहे हैं और जब उन्होंने सलमान खान की तरफ आंखों से इशारा किया, तो सलमान बिल्कुल सीधे बच्चों की तरह उनकी बात मानकर आगे बढ़ने लगे और नाचने लगे। सलमान की इसी हरकत को देखने के बाद लोग उनका खूब मजाक बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि सलमान की बोलती तो अनंत अंबानी के सामने बिल्कुल बंद हो जाती है। यही कारण है कि हर कोई अब यही कह रहा है “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया।”