पूरे देश में 9 अगस्त को राखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भाई और बहन के इस पावन त्यौहार को लोग बहुत ही शानदार तरीके से मनाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे भी रक्षाबंधन के त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर टीवी सेलिब्रिटी, सभी सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों के साथ इस त्यौहार को मनाते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान खान की भी रक्षाबंधन के मौके की दिल जीत लेने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे उन्होंने अपनी बहन के साथ शेयर किया है।
अर्पिता के घर खाली हाथ पहुंचे सलमान खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दबंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान के बारे में जगजाहिर है कि वह अपनी बहन अर्पिता से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर हर साल सलमान खान अपनी बहन के घर जाते हैं और बदले में उन्हें काफी महंगे गिफ्ट भी देते हैं। कुछ समय पहले सलमान ने अपनी बहन को रक्षाबंधन के मौके पर गाड़ी दी थी, लेकिन इस बार सलमान खान अर्पिता के घर खाली हाथ पहुंचे। इस मौके पर उनके घर पर सिर्फ अर्पिता ही नहीं बल्कि अलवीरा भी मौजूद थीं।
दोनों भाइयों के साथ बहन के घर पहुंचे सलमान खान

सलमान खान हिंदू धर्म में होने वाले सभी त्योहारों को बहुत ही श्रद्धापूर्वक मानते हैं। इसका नज़ारा हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर देखने को मिला। रक्षाबंधन के दिन सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ नजर आए। इस दौरान लोगों ने तीनों भाइयों को अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार मनाते हुए देखा, जिसे सभी खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाईजान अपने इसी संस्कारी अंदाज की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस मौके पर अर्पिता और अलवीरा ने न सिर्फ सलमान खान को बल्कि सोहेल खान और अरबाज खान को भी राखी बांधी।