बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान को कौन नही जानता। बॉलीवुड में उनका इतना रुतबा और शोहरत है कि कोई भी उनके आगे टिक नही सकता। सलमान खान को आये दिन लोगो की मदद करते हुए देखा जाता है और उन्हें देख कर लगता है कि वह सबकी मदद करने के लिए ही है बॉलीवुड में लेकिन सलमान खान बेहद ग़ुस्सैल स्वभाव के भी माने जाते है। अपने करियर में सलमान खान ने करीब दर्जनों अभिनेताओं का करियर खत्म कर दिया हूं और वे लोग सलमान खान से बेहद डरते भी है। आइये आपको बताते है सलमान खान ने अब तक किन स्टार्स की करियर को खत्म कर दिया।
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबरॉय एक बहुत ही शानदार कलाकार है और उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में भी दी है। एक समय था कब बॉलीवुड में उनके नाम का डंका बजता था लेकिन विवेक ओबेरॉय और सलमान खान में आपस मे बड़ी फाइट हो गयी थी। इन दोनों के बीच की वजह थी ऐश्वर्या राय जिनसे सलमान खान आज भी बेइंतहा प्यार करते है और विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय की दोस्ती उन्हें पसन्द नही थी इसलिए उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर खत्म करवा दिया।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान भी सलमान भाई से बेहद डरते है। एक समय था जब करण अर्जुन के समय इन दोनों के दोस्ती की मिसाल दी जाती थी लेकिन 2010 में एक स्टेज शो के दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ दिया था और इसकी वजह बनी थी कैटरीना कैफ। सलमान ऐश्वर्या के बाद कैटरीना को बेहद चाहते थे लेकिन कैटरीना शाहरुख के नजदीक आने लगी थी इस वजह से सलमान खान ने शाहरुख खान को थप्पड़ मारा था।
अनुराग कश्यप
फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी सलमान के गुस्से का शिकार हो चुके है। फ़िल्म “तेरे नाम” के दौरान अनुराग ने जब सलमान खान को सीने के बाल को बढ़ाने के लिए कहा तो सलमान उन्हें घूरने लगे और इस फ़िल्म के बाद सलमान ने उनकी किसी भी फ़िल्म में काम नही किया।
अरिजीत सिंह
फ़िल्म आशिकी 2 के सफलता के बाद अरिजीत सिंह नित्य दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और शायद सलमान खान को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। अवार्ड शो के दौरान सलमान के एक जोक का जब अरिजीत सिंह ने उनको उल्टा जवाब दे दिया तो सलमान खान ने लाखों लोगों के सामने ही अरिजीत सिंह को जलील कर दिया और कभी अपने फ़िल्म में काम न देने का मन बना लिया।
सलमान खान बॉलीवुड में बहुत बड़े नाम है और उनसे कोई इसलिए भी नही उलझना चाहता क्यों कि अगर बॉलीवुड में नाम बनाना है तो सलमान के सहारे के बिना यह काम नामुमकिन है।