भारत की स्वर कोकिला यानी कि लता मंगेश्कर जी हमारे बीच नही रही और उनके जैसा गायक भारतीय सिनेमा जगत को मिलेगा भी नही। उन्होंने जो भारतीय सिनेमा को सम्मान दिलवाया अपने गीतों से वह अकल्पनीय है वह अपनी गीतों से समां बांध देती थी और जो कोई भी उनके गानों को सुनता था वह उनका कायल हो जाता था। अब जब लता मंगेश्कर जी हमारे बीच नही रही तो पूरा सिनेजगत उन्हें अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है अब इसी दौरान बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान का वीडियो आया है इस वीडियो में वह लता जी के गाये हुए गाने को अपने आवाज में गाते दिख रहे और अपने अंदाज में लता जी को ट्रिब्यूट दिया।
सलमान ने गाया लता जी के सबसे खूबसूरत गीतों में से एक को, दी भावपूर्ण विदाई
बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान अपने सेहत की खराबी की वजह से लता जी के अन्तिम संस्कार में सम्मिलित नही हो सके थे लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में समस्त बॉलीवुड एक परिवार के तरह एकजुट हुए था और उन्हें अंतिम विदाई दी थी। लता जी के स्थान की पूर्ति करना किसी भी गायक की बस की बात नही है उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरे दुनिया मे है। इसी दौरान अपनी खराब सेहत के वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाने वाले सलमान खान ने एक खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलमान खान ने लता जी के खूबसूरत गानो में से एक गाना गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।यह वीडियो सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके साथ एक नोट भी लिखा।
लता जी के जैसा न कोई था न होगा: सलमान खान, लग जा गले गाकर दी आखिरी विदाई
दबंग सलमान खान ने एक बेहद इमोशनल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और अपने खास अंदाज में लता जी को अंतिम विदाई दी। इस वीडियो में वह लता मंगेश्कर जी के खूबसूरत गाने को अपनी आवाज में गाते नजर आ रहे है इस गाने के बोल है -लग जा गले की फिर ये हसीन शाम हो न हो को गाया है। यह गाना लता जी ने 1964 में फ़िल्म वो कौन थी में गाया था। सलमान खान ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इस गीत को चुना इस वीडियो के दौरान सलमान खान बेहद भावुक दिखे और उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-कोई नही हो सकता आपके जैसा लता जी। यह भावुक पोस्ट सलमान खान ने लता जी को समर्पित किया है।