इन दिनों जहां देखो वहां फिल्म केजीएफ 2 की खुमारी छाई हुई है इस फ़िल्म से हर कोई मंत्रमुग्ध है साथ ही इस फ़िल्म की पटकथा से हर कोई आश्चर्यचकित है साथ ही इस फ़िल्म में अन्य कलाकारो ने भी इसमें बहुत ही उम्दा अभिनय किया है। इस फ़िल्म में अधीरा का रोल करने वाले संजय दत्त के किरदार को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है संजय दत्त ने खुद इस बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अधीरा का कैरेक्टर काफी मुश्किलों भरा लग रहा था और उन्हें विश्वास नहीं था कि वह इस किरदार को कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए उन्हें 25 किलो का कवच पहनकर फ़िल्म में शूटिंग करनी थी लेकिन संजय दत्त ने पूरी ईमानदारी के साथ अपना रोल निभाया ।सुन केजीएफ 2 का अंत समझ के परे रहा लेकिन अब खुद इस फिल्म के विलेन अधीरा यानी कि संजय दत्त ने इसके अंत का खुलासा किया है।
वापस आकर तहलका मचाएगा रॉकी
फिल्म केजीएफ 2 में मुख्य विलेन की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त के किरदार को इस फिल्म में बेहद पसंद किया जा रहा है ।इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही संजय दत्त ने बताया था कि वह तबीयत खराब में भी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उनके मेहनत की झलक भी हमने इस फिल्म में देखी। केजीएफ 2 का अंत कई दर्शकों के समझ के परे रहा इस बारे में विस्तार से बताते हुए फिल्म के मुख्य किरदार संजय दत्त ने खुलासा किया ।संजय दत्त ने बताया कि रॉकी इस फिल्म का सबसे अहम किरदार है और ऐसे समय में जब यह दिखाया जा रहा है कि रॉकी को गोली लग चुकी है और वह जिंदा नहीं बचता है तब आप गलत सोच रहे हो वह एक बहुत बड़ा मास्टरमाइंड है ।फ़िल्म में मुझे वह दो बार पटखनी दे चुका है आपको इसके आगे की जानकारी के लिए फिल्म का तीसरा पार्ट देखना पड़ेगा साथ ही उन्होंने केजीएफ के तीसरे पार्ट के कुछ संकेत भी दिये है।
केजीएफ 3 में होंगे संजय दत्त? रॉकी का बढ़ेगा खौफ
संजय दत्त से जब इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वह केजीएफ के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे तब उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि काश ऐसा हो सकता है लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में मैं मर चुका हूं ऐसे में मेरी कोई जगह ही नहीं बनती ।फ़िल्म के तीसरे पार्ट में के बारे मेंउन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि रॉकी अब सिर्फ भारत का ही गैंगस्टर नहीं रहा वह विदेशों में भी जाकर अपने साम्राज्य को दोगुना कर लेगा उन्होंने यह भी बताया कि पार्ट टू के अंत में जब रॉकी को मरते दिखाया गया है दरअसल ऐसा नहीं होगा और फिल्म के तीसरे पार्ट में भी वह अपना साम्राज्य फैलाते हुए नजर आएंगा।