फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां हैं, जो रक्षाबंधन के मौके पर बेहद प्यारी नजर आती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हर साल रक्षाबंधन के दिन देखने को मिलता था, जब सारा अली खान अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती थीं। सारा अली खान न सिर्फ अपने भाई इब्राहिम अली खान को राखी बांधती थीं, बल्कि उसके अलावा वह अपने सौतेले भाइयों तैमूर और जहांगीर को भी राखी बांधती थीं। लेकिन इस बार ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला। तस्वीरों में वह सिर्फ इब्राहिम को राखी बांधती हुई नजर आ रही थीं और संस्कारी कपड़ों में सजी हुई दिख रही थीं।
सारा अली खान ने नहीं बांधी करीना के बेटों को राखी

सारा अली खान एक खूबसूरत हसीना हैं, जो अपने संस्कारों से सबका दिल जीत लेती हैं। अक्सर उनका व्यवहार चर्चा में रहता है। हाल ही में लोगों को उम्मीद थी कि रक्षाबंधन के मौके पर वह अपने दोनों सौतेले भाइयों तैमूर और जहांगीर को जरूर राखी बांधेंगी। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि इस बार ऐसा नहीं हुआ। हर साल रक्षाबंधन के मौके पर सारा अली खान की तस्वीरें लोगों को पसंद आती थीं, जब वह तैयार होकर अपने स्टेप ब्रदर्स तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को राखी बांधती थीं। यही नहीं, सारा अपने इन दोनों भाइयों को खूब प्यार भी करती थीं।
सारा ने इस वजह से नहीं बांधी दोनों भाइयों को राखी

सारा अली खान ने जब इस बार तैमूर और जहांगीर को राखी नहीं बांधी, तो लोग कयास लगाने लगे कि जरूर परिवार के बीच कोई विवाद चल रहा है। लेकिन करीना कपूर की तस्वीरों से सारी बातें साफ हो गईं। दरअसल हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फुटबॉल मैच की तस्वीरें शेयर की थीं और इस दौरान वह लंदन में मौजूद थीं। शायद यही कारण है कि सारा अली खान चाहकर भी अपने दोनों भाइयों को राखी नहीं बांध सकीं, क्योंकि तैमूर और जहांगीर अली खान इस समय लंदन में थे। यही वजह रही कि इन तीनों भाई-बहनों की आपस में मुलाकात नहीं हो पाई।