क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 12 अगस्त को बड़े ही प्राइवेट तरीके से अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया के साथ करवा दी। सचिन उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो कभी भी प्राइवेट कंसर्ट नहीं रखते और सबके सामने अपने परिवार की बातें साझा करते हैं। 12 अगस्त को ही अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ सगाई की थी और अगले ही दिन उनकी बहू के साथ पब्लिक में साथ नजर आने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई है जिससे इस बात पर मोहर लग चुकी है कि अर्जुन तेंदुलकर और सानिया अब एक-दूजे के हो चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर और सानिया एक साथ आए नजर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 12 अगस्त को अपनी बहू की झलक लोगों को नहीं दिखाई थी। कुछ लोग इस बात से नाराज भी थे। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने अब 14 अगस्त को अपनी बहू की झलक सबके सामने दिखाकर सभी की गलतफहमी दूर कर दी। दरअसल, यह मौका था सारा तेंदुलकर की अकादमी की ओपनिंग का, जिसमें सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनके पीछे हरे सूट में उनकी बहू सानिया भी नजर आ रही थीं। सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर नारियल फोड़कर इस अकादमी का उद्घाटन किया।
सचिन की बहू की खूबसूरती पर फिदा हुए सभी

सचिन तेंदुलकर हाल ही में अपनी लाडली सारा तेंदुलकर के साथ पब्लिक प्लेस पर नजर आए थे। इस मौके पर जब सानिया सचिन तेंदुलकर के परिवार के साथ नजर आईं, तो एक बात तो साफ हो गई कि जल्दी ही अर्जुन और सानिया की शादी की तारीख भी सबके सामने आएगी। बहुत कम लोग जानते हैं कि सानिया और अर्जुन बचपन से ही एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। सानिया, सारा तेंदुलकर की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं। सानिया मुंबई के बड़े परिवार से हैं और मुंबई में एक पेट स्पा सालों से चला रही हैं। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्दी ही सानिया के नाम के आगे ‘तेंदुलकर’ का टाइटल भी जुड़ जाएगा। लोगों को अर्जुन और सानिया की यह जोड़ी खूब पसंद आ रही है।