होली के अगले ही दिन जिस किसी को भी इस बात का पता चला था कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे तब किसी को भी इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था। दरअसल होली के दिन तक तो सतीश कौशिक बहुत खूबसूरत तरीके से होली का जश्न मनाते नजर आ रहे थे और अपने सभी चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे थे लेकिन जैसे ही होली के अगले दिन सतीश कौशिक के बारे में यह खबर सामने आई कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है तब बॉलीवुड के कई कलाकारों के दुखों की सीमा नहीं रही। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान कैसे सतीश कौशिक के निधन पर पूरी तरह से टूट कर बिखर गए और रोते हुए नजर आए।
सतीश कौशिक के निधन पर सलमान खान फूट-फूटकर रोते हुए आए नजर

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जो कभी भी अपनी भावनाओं को सबके सामने प्रकट नहीं करते लेकिन सतीश कौशिक के निधन पर वह भी पूरी तरह से टूट कर बिखर चुके हैं और यह उनकी आंखों में देखकर साफ रूप से पता चल रहा था। दरअसल सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार पर जब सलमान खान अपनी गाड़ी में पहुंचे थे तब वहीं पर वह उनके आंसू पोछ्ते हुए नजर आ रहे थे और सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि अनुपम खेर सहित कई दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक के आखिरी विदाई में पहुंचे हुए थे। आइए आपको बताते हैं सतीश कौशिक के निधन पर सलमान और अनुपम खेर के अलावा कौन से अभिनेता थे जो बहुत ज्यादा भावुक नजर आ रहे थे।
सलमान खान और अनुपम खेर के अलावा इन कलाकारों ने दी सतीश को अंतिम विदाई

सलमान खान और अनुपम खेर के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत भी सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में पहुंची हुई थी। इसके अलावा सतीश के जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इन बड़े कलाकारों के ऐसे चेहरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सतीश कौशिक का स्थान बॉलीवुड में क्या था क्योंकि इस अभिनेता की लोकप्रियता और उनका शानदार व्यवहार इतना अच्छा था कि हर कोई उन्हें अपना भाई मानता था और इसी वजह से सतीश के निधन पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि यह दिग्गज कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहा जिसकी वजह से ही उनके घर पर देर शाम तक भीड़ उमड़ रही थी। हर किसी का इस मामले पर यही कहना था कि सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड को एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता।