बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां एक साथ बेहद खूबसूरत नजर आती है और उन्ही जोड़ी में से एक है सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी। सैफ अली और करीना कपूर के बीच मे लगभग 12 साल के उम्र का अंतर है लेकिन उसके बावजूद भी यह दोनों एक साथ कमाल के लगते है।इन दोनों के शादी के समय लव जिहाद को लेकर काफी शोर मचाया गया था,लेकिन यह दोनों सितारे अपने फैसले पर अडिग रहे थे।सैफ अली खान से शादी करने के पहले करीना कपूर शाहिद कपूर को डेट कर रही थी और कहा जाता है कि करीना कपूर शाहिद कपूर को लेकर काफी सीरियस भी थी और उनसे शादी करने को भी तैयार थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह दोनों अलग हो गये और उसके बाद करीना की सैफ से नजदीकियां बढ़ती चली गयी।
शाहिद कपूर के प्यार में पागल थी करीना
बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर के प्यार के किस्से हर गलियारे में लोगो की जुबां पर थे।फ़िल्म जब वी मेट में इन दोनों सितारों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, साथ ही इस फ़िल्म के बाद शाहिद और करीना के बीच नजदीकियां भी काफी बढ़ गयी थी,और यह दोनों नए कपल अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आने लगे थे लेकिन इस खूबसूरत जोड़ी को ना जाने किस की नजर लग गयी और इन दोनों के रास्ते जुदा हो गये। शाहिद कपूर और करीना कपूर के अलगाव के बारे में कहा जाता है कि शाहिद कपूर को जहा इस शादी के लिए वक़्त चाहिये था वही करीना कपूर को शादी जल्दी करनी थी इस वजह से इन दोनों के बीच में तकरार बढ़ती चली गयी और दोनों के रास्ते अलग हो गये।
सैफ ने संभाला था करीना कपूर को
शाहिद कपूर से अलगाव के समय करीना कपूर फ़िल्म “कुर्बान” की शूटिंग कर रही थी जिसमे उनके को-स्टार थे सैफ अली खान।इस फ़िल्म की शूटिंग के बीच में ही करीना कपूर का शाहिद कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया था,जिससे करीना कपूर बेहद टूट गयी थी,ऐसे वक्त में उन्हें सहारा दिया सैफ अली खान ने और इस लिए करीना ने अपने हमसफ़र के रूप में सैफ अली खान को चुना वही सैफ अली खान को भी फ़िल्म “कुर्बान” के दौरान करीना से प्यार हो चुका था इस वजह से इन दोनों में नजदीकियां बढ़ती ही चली गयी।करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच मे 12 सालो के उम्र का अंतर था लेकिन इन दोनों ने अपने बीच इस उम्र के अंतर को कभी आने नही दिया।