10 साल बाद शाहरुख और काजोल की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर वापसी को तैयार, टूटेंगे सभी रिकार्ड्स

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक शाहरुख और काजोल की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर एक साथ देखने को मिलने वाली है।शाहरुख खान और काजोल जब भी बड़े पर्दे पर आती है तब दर्शको को खूब एंटरटेनमेंट का डोज मिलता है, और ऐसा ही डोज एक बार फिर से दर्शको को मिलने वाला है।बीते कुछ सालों से शाहरुख खान और काजोल पर्दे पर एक साथ नजर नही आ रहे थे और उसकी वजह थी शाहरुख और अजय देवगन की दुश्मनी।अजय देवगन और शाहरुख खान की दुश्मनी के बारे में आपको बता दे कि शाहरुख की फ़िल्म “जब तक है जान” और अजय देवगन कि फिल्म “सन ऑफ सरदार” जब आपस मे टकरायी थी तभी से इन दोनों के बीच मे राइवलरी चल रही है और इसी वजह से अजय ने काजोल को शाहरुख के साथ काम करने से मना कर दिया था।

एक साथ शाहरुख और काजोल ने दिये है कई हिट फिल्म

शाहरुख खान और काजोल को यू ही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी नही कहा जाता है, इन दोनों ने जब भी पर्दे पर एक साथ दस्तक दी है वह फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई है। शाहरुख खान और काजोल ने एक साथ “कभी खुशी कभी गम” ” कुछ कुछ होता है” “वीर जारा” जैसी हिट फिल्में दी है। फ़िल्म निर्माता करन जौहर ने शाहरुख और काजोल के जोड़ी के खूबसूरत जोड़ी को अपने फिल्मों में खूब दिखाया है यही नही करन जौहर तो अपनी फिल्मों के लिये कुछ सालों पहले तक काजोल को लकी चार्म तक मानते थे। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी आखिरी बार पर्दे पर 2012 में एक साथ दिखी थी जब इनकी फिल्म दिलवाले रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था,उस फिल्म के बाद अब 2022 में काजोल और शाहरुख एक साथ नजर आने वाले है।

फिर से साथ दिखेंगे शाहरुख और काजोल

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियो में से एक काजोल के साथ एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान और काजोल दरअसल किसी फिल्म में नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। छोटे पर्दे के स्टेज शो झलक दिखला जा के सातवें सीजन में शाहरुख खान और काजोल बतौर जज की भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान भी इनका साथ निभाती नजर आएंग। बहरहाल काजोल और शाहरुख की जोड़ी चाहे बड़े पर्दे पर हो या छोटे पर्दे पर दर्शकों को उनका इंतेजार हमेशा रहता है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Fahad Ali Khan

“Life is like riding a bicycle. To keep your balance you must keep moving.” I am News Editor and Bollywood News Writer. I am writing news from past 4 years and have worked for many News Portals. You can contact me on any of the below mentioned contact channels. Email: [email protected] Mob: +919871597621