बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के बारे में आप यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादियां की है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और पावर कपल्स में से एक माने जाते हैं। इन दोनों की जोड़ी काफी लंबे समय से एक दूसरे का साथ निभा रही है। बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी जोड़ियां देखने को मिलती है जो इतने लंबे समय तक टिकी रहती है। लेकिन शाहरुख खान और गौरी खान ने आज तक अपने रिश्ते को बहुत ही कुशलता से निभाया है लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान ने गौरी खान से एक नही बल्कि तीन बार शादी की है।आइए आपको बताते हैं कि आखिर शाहरुख खान ने गौरी खान से क्यों 3 बार शादी की और साथ ही साथ क्यों उन्होंने गौरी खान को जबरदस्ती नमाज पढ़ने को कहा था।
जब रिश्तेदारों के सामने शाहरुख खान ने गौरी खान को नमाज पढ़ने को कहा था
शाहरुख खान और गौरी खान को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में करार दिया जाता है लेकिन आपको बता दे की शाहरुख खान और गौरी खान को शादी करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था क्योंकि गौरी जहां हिंदू थी वहीं शाहरुख खान मुसलमान थे लेकिन इन दोनों ने अपने प्यार से अपने परिवार वालों को मना लिया।बतौर शाहरुख खान जब वह एक बड़े अभिनेता नहीं बने थे और बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे उसी दौरान उन्हें गौरी से प्यार हो गया था लेकिन गौरी के घरवालों को मनाना बेहद मुश्किल था यही नहीं गौरी से शादी हो जाने के बाद भी जब सलमान उनके घर जाते थे तब रिश्तेदार यह कानाफूसी करते थे कि यह मुसलमान है और गौरी को मुसलमान औरतों की तरह बनाकर रखेगा। यह सब सुनकर एक बार शाहरुख खान ने मजाकिया लहजे में ही रिश्तेदारों के सामने गौरी खान को नमाज पढ़ने के लिए कह दिया था जिसके बाद सभी रिश्तेदार आश्चर्य में पड़ गए थे।
शाहरुख खान ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार की थी शादी
शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें गौरी खान से शादी करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था। शाहरुख खान ने बताया कि गौड़ी के माता-पिता के अनुसार अगर उन्हें शादी करनी थी तब उन्हें हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करना था जिसके लिए वह खुशी-खुशी राजी हो गए थे लेकिन हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के पहले ही शाहरुख खान और गौरी ने कोर्ट मैरिज कर ली थी उसके बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख खान ने मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ गौरी से निकाह किया उसके 2 महीने बाद 30 अक्टूबर 1991 को शाहरुख खान ने गौरी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की जिस इस वजह से शाहरुख खान को गौरी खान का साथ पाने के लिए तीन बार शादी करनी पड़ी।