बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है उनके चाहने वालो कि तादाद जितनी भारत मे है उससे कही ज्यादा उनकी फैन फॉलोइंग भारत के बाहर है दुनिया के किसी भी देश मे चले जाइये आपको शाहरुख खान के दीवाने जरूर मिल जाएंगे। बीते कुछ समय से शाहरुख खान की फिल्में उस स्तर की कमाई नही कर पा रही हैं जिस स्तर के वो स्टार है और इसका असर उनके उपर साफ देखा जा रहा है कि वो किस दवाब में है बहरहाल शाहरुख खान को अपने आगामी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अभी हाल ही में शाहरुख खान ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया कि एक बार वह करीब पूरे रास्ते उल्टियां करते आये थे और इस वजह से उन्होंने पीने से तौबा कर लिया आइये जानते है शाहरुख के ये रोचक किस्सा
मुम्बई आने के बाद पहली कमाई के मिले थे 50 रुपये, लस्सी पीने के बाद आई थी उल्टी
शाहरुख खान ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुये अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मुम्बई व्व पहली बार तीन दोस्तो के साथ आये थे और रंगमंच में कार्यक्रम किया करते थे। एक महीनों की अथक परिश्रम करने के बाद शाहरुख खान को मेहनताना के तौर पर 50 रुपये मिले थे और वह इन पैसों से अपने दोस्तों के साथ लस्सी पीने के लिए गए थे। लस्सी पीने के दरम्यान शाहरुख खान के लस्सी में मधुमक्खी गिर गयी जिसको शाहरुख ने निकाल कर फेंक दिया और वह लस्सी पी गए लेकिन उसके बाद शाहरुख़ खान जब घर लौट रहे थे तब पूरे रास्ते वह उल्टियां करते हुए लौटे थे जिसके बाद उन्होंने काफी समय तक लस्सी पीने से तौबा कर लिया था।
2023 में होगा किंग खान का धमाका, अब लस्सी है फेवरेट
किंग खान की फिल्में काफी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रही है और उनकी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले फ़िल्म को छोड़ दिया जाए तो उनकी किसी भी फ़िल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को नही छुआ है। लेकिन किंग खान बड़े पर्दे पर बड़ी हिट्स देने के लिए जाने जाते है और उम्मीद की जा रही है कि उनकी आगामी फिल्म “पठान” जो 2022 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है इसमें किंग खान धमाकेदार वापसी करेंगे क्योंकि इस फ़िल्म में इनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। फ़िल्म ॐ शांति ओम और दिलवालर फ़िल्म में जलवा दिखा चुकी इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते है। वही शाहरुख खान से जब लस्सी के बारे में दुबारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि अब यह उनकी पसन्दीदा डिशेस में शुमार है।