बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में बात जब सबसे आइकॉनिक फिल्मों की आती है तब इसमें शोले का नाम लोग सबसे पहले लेते हैं। साल 1975 में आई इस फिल्म ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई थी। इस फिल्म में कलाकारों की बात करें तो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों की भरमार थी। इसके अलावा गब्बर सिंह का खौफ, जय-वीरू की दोस्ती और बसंती की अदाएं लोगों के जहन में छप गई थीं। हाल ही में अब यह फिल्म लोगों के बीच फिर से चर्चाओं में आई है जब सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक देखने को मिली है जिससे लोग अनजान थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शोले

1975 में रिलीज हुई शोले फिल्म आज भी जब सिनेमा घरों पर नजर आती है तब लोग बड़े ही चाव के साथ उसे देखते हैं। हाल ही में अब सोशल मीडिया पर ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। इस तस्वीर में गब्बर सिंह, जिसका किरदार अमजद खान ने निभाया था, उनके साथ में सचिन पिलगांवकर नजर आ रहे हैं। तस्वीर में गब्बर के गुंडे अहमद को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और बताया जा रहा है कि इस सीन में गब्बर सिंह अहमद पर टॉर्चर कर रहा था। लेकिन आश्चर्य की बात है कि यह सीन ओरिजिनल शोले फिल्म में नजर नहीं आया था।
सेंसर बोर्ड ने जताई थी इस सीन पर आपत्ति

इस सीन को देखने के बाद लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर यह सीन फिल्म में क्यों नहीं दिखाया गया। लेकिन इसके पीछे का एक बड़ा कारण था। दरअसल इस दृश्य पर सेंसर बोर्ड ने कैची चलाई थी। बताया जाता है कि यह दृश्य, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह काफी ज्यादा हिंसक था और उस समय सेंसर बोर्ड यह नहीं चाहता था कि बच्चे और महिलाएं इस सीन को देखें। जिसकी वजह से ही उन्होंने इस सीन को हटाने में ही भलाई समझी थी। जिसके लिए रमेश सिप्पी भी राजी हो गए थे और उन्होंने इस सीन को फिल्म से हटा दिया था।