बॉलीवुड की इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ी है जो दिखने में बाप और बेटी की जैसी लगती है और इन्हें देख कर यह साफ पता चलता है की इन्होंने पैसों के लिए एक दूसरे का साथ थामा है। कुछ ऐसी ही जोड़ी फिल्म निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पत्नी श्रीदेवी की लगती थी। श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में एक थी वही बोनी कपूर एक फ़िल्म निर्देशक और इन दोनों के बीच उम्र का फासला भी 10 सालों से अधिक था लेकिन उसके बावजूद भी श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी। लेकिन आपको बता दें कि एक समय में श्रीदेवी बोनी कपूर से इतना नाराज थी कि उन्होंने करीब 8 महीने तक बोनी कपूर की शक्ल तक नहीं देखी थी लेकिन उसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें कैसे मनाया आइए आपको बताते हैं आगे।
श्री देवी के लिए खर्च कर दिए थे बोनी कपूर ने लाखों रुपए
बात जब बॉलीवुड में खूबसूरत हीरोइनों की होती है तब श्रीदेवी का नाम उसमें जरूर आता है। श्रीदेवी अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। उनके समय मे कई फिल्म के हीरो व फ़िल्म निर्देशक उन्हें अपना बनाना चाहते थे।इसी सूची में फिल्म निर्माता बोनी कपूर का भी नाम शामिल था। बताया जाता है कि फिल्म मिस्टर इंडिया बनाने के दौरान उन्होंने इस फिल्म के लिए श्रीदेवी से बात की तब श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था हालांकि काफी मनाने के बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर की बात मान ली थी लेकिन इसके एवज में उन्होंने 10 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम मांगी थी जिसको देने के लिए बोनी तैयार भी हो गए थे यही नहीं फ़िल्म की सफलता के बाद श्री देवी को उन्होंने 10 लाख के बदले ₹11 लाख दिए थे।
जब बोनी से नाराज हो गयी थी श्री देवी, 8 महीने तक बन्द रही थी बातचीत
बॉलीवुड के निदेशक बोनी कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी जब भी एक साथ नजर आती थी तब थोड़ी अटपटी नजर आती थी। क्योंकि बोनी कपूर जहां बेहद मोटे दिखते थे वही श्रीदेवी बहुत खूबसूरत और फिट थी। एक पार्टी के दौरान बोनी कपूर ने श्रीदेवी से जब प्यार जताने की कोशिश की तो उनकी इस हरकत से वह बेहद नाराज हो गई थी और उनकी तरफ देखना भी बंद कर दिया था उसके बाद उन्होंने बोनी कपूर से करीब 8 महीने तक बात नहीं की थी वह उन्हें लगातार मनाने की कोशिश करते रहे थे।बतौर बोनी कपूर श्रीदेवी बहुत प्यारी थी इसलिए उन्हें मनाने में बहुत मजा आता था लेकिन जब बोनी कपूर ने कान पकड़कर अपनी गलती मानी और आगे से ऐसा ना करने की बात कही तब जाकर श्री देवी ने उन्हें माफ कर दिया।