बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। रणबीर आलिया की खूबसूरत जोड़ी ने हाल ही में शादी कर ली है लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के एक खूबसूरत कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच पिछले 2 सालों से अफेयर चल रहा था लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह दोनों अलग हो गए हैं। गोवा में इन दोनों को एक बार बीच पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद यह अफवाह तेज हो गई थी कि यह दोनों रिलेशनशिप में है। लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने यह स्पष्ट किया था कि वह दरअसल अपनी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां पहुंचे थे और इसके अलावा इन दोनों के बीच कुछ नहीं था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इन दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं।
पिछले 2 सालों से चल रहा था रिलेशनशिप
फिल्म शेरशाह की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच ब्रेकअप हो चुका है। सूत्रों की माने तो यह दोनों अभिनेता और अभिनेत्री पिछले 2 सालों से एक दूसरे के साथ थे। हालांकि इन दोनों के रास्ते क्यों जुदा हुए इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन यह तय है कि इन दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। हाल ही में यह भी खबर सामने आई थी कि सिद्धार्थ कपूर और कियारा आडवाणी बहुत ही जल्द एक दूसरे के साथ शादी का ऐलान करने वाले हैं लेकिन अचानक से इन दोनों के ब्रेकअप खबरें तेज हो गई है। जिसके बाद इनके फ़ैन्स को इस बात से बेहद झटका लगा है। इन दोनों की जोड़ी एक साथ पर्दे पर बेहद खूबसूरत लगती है। आखिरी बार यह दोनों फ़िल्म शेरशाह में नजर आए थे जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल किया था। वही कियारा आडवाणी ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था।
कियारा आडवाणी ने ही बनाई है दूरी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो विवादों से दूर रहना पसंद करती हैं वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी इमेज कुछ ऐसी ही बनाई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 5 सालों से सक्रिय सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का अब तक विवादों से नाता नहीं रहा है लेकिन अब इन दोनों ही स्टार का नाम एक दूसरे से जुड़ता देखा जा रहा है। अब देखना है कि इन दोनों में से यह बात सामने से आकर कौन कंफर्म करता है कि यह बातें सच है या महज अफवाह। लेकिन अगर सच में इन दोनों का ब्रेकअप हुआ है तो इनके फ़ैन्स के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि इन दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत नजर आती है।