आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड की नम्बर एक ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जो पिछले 10 सालों से बॉलीवुड पे राज करती हुई आ रही है । एक ओर जहा सभी स्टार्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रहे है बीते कुछ सालों से वही दीपिका ने इससे दूरी बना रखी थी लेकिन अब ऐसा नही है दोस्तो 11 फरवरी को रिलीज हो रही “गहराइयाँ” से दीपिका पादुकोण भी अपना डेब्यू करने वाली है।
ग्लैमरस और बोल्ड दिखी दीपिका
अपनी अदाकारी से सुर्खियों में रहने वाली दीपिका पादुकोण के फैंस उस समय हैरान हो गए जब वेब सीरीज गहराइयाँ का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमें वो गोआ के बीच पे बिकनो में सिद्धांत चतुर्वेदी को लिप किस करती नजर आयी।लगभग तीन मिनट के इस ट्रेलर में दीपिका को काफी बेबाक और बोल्ड अंदाज में दिखाया गया जिससे सब हैरान है।
ट्रेलर देख चिढ़ गए रणवीर
बता दे दोस्तो की 11 फरबरी को रिलीज हो रही इस वेब सीरीज में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावे बॉलीवुड की स्ट्रगल गर्ल के नाम से मशहूर अनन्या पांडे भी है जिनका लुक इसमें काफी पसंद किया जा रहा है।मशहूर कलाकार नसीरुद्दीन शाह जी को भी दिखाया जाएगा हालांकि ट्रेलर में उन्हें थोड़े समय के लिए ही दिखाया गया है लेकिन हम उम्मीद करते है कि उनका रोल बड़ा हो। इस सिरिज के ट्रेलर लॉन्च के बाद जब रणवीर से इस बारे में पूछा गया कि कैसा लगा आपको ट्रेलर तो इस बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली जिससे समझ मे आता है कि उन्हें दीपिका का ये अंदाज कुछ खास पसन्द नही आया।
तो दोस्तो अगर आपने गहराइयाँ का ट्रेलर नही देखा है तो अभी जाकर देखे और हमे बताये अपनी राय की कैसी लगी आपको दीपिका और अनन्या का हॉट और ग्लैमरस अंदाज़।हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।