इन दिनों हर जगह बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड छाया हुआ है।पिछले कुछ समय बॉलीवुड से ज्यादा टॉलीवुड की फिल्मों ने कमाई की है जिस वजह से कुछ बॉलीवुड के कलाकार दक्षिण भारत के कलाकारों से भिड़ रहे है।कुछ ऐसी ही भिड़त हमे तब देखने को मिली जब दक्षिण भारत के किच्चा सुदीप के साथ बॉलीवुड के सिंघम भिड़ गये।ट्विटर पर ही यह दोनों सितारे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते दिखे जिसके बाद कुछ ट्विटर यूज़र्स भी इस लड़ाई का भरपूर मजा उठाते दिखे।आपको बता दे कि किच्चा सुदीप दक्षिण भारत के जाने माने सुपरस्टार है और अजय देवगन की भी बॉलीवुड में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
किच्चा सुदीप बनाम अजय में फ़ैन्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इन दिनों अजय देवगन ट्विटर पर बेहद सक्रिय हो गए है हाल ही में किच्चा सुदीप के साथ अजय भिड़ते नजर आए है इन दो ही सितारों की भिड़ंत के बीच कई फ़ैन्स ने भी बेहद मजेदार कमेंट किये।इस मसले पर कई फ़ैन्स ने अजय देवगन का साथ दिया तो कुछ ने उन्हें गलत भी करार दिया।एक यूजर ने किच्चा सुदीप और अजय देवगन दोनों को ही लताड़ते हुए यह लिखा कि “यह दोनों सितारे जो इस समय एक दूसरे से हिंदी भाषा के लिए लड़ रहे वह इसके लिए अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहे है। इसके अलावे एक फैन ने अजय देवगन के सपोर्ट में बोलते हुए लिखा कि सिंघम सर फॉर्म में आ गए है ।कि यूजर्स के बीच मे एक यूजर ने अजय देवगन का भी मजाक बनाया जिसको पढ़ कर सबकी हंसी निकल गयी।
हिंदी भाषा पर भिड़े अजय-सुदीप में फ़ैन्स ने लिए मजे
बीते कुछ दिनों से अजय और सुदीप एक दूसरे से ट्विटर पर लगातार भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों की लड़ाई में फ़ैन्स को बेहद मजा आ रहा है और वह भी कई मजेदार ट्वीट करके इस लड़ाई के मजे ले रहे हैं। इन दोनों की लड़ाई के बीच में एक यूजर ने अजय देवगन के विमल पान मसाला के विज्ञापन की नकल करते हुए यह लिखा कि “अजय सर आप विमल की पिचकारी इसके उपर फेंक दो”। इस ट्वीट को जिस किसी ने भी पढ़ा उसकी हंसी निकल गयी।बात करे इस विवाद की तो साउथ के किच्चा सुदीप ने यह बोल कर विवाद खड़ा कर दिया था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नही है उनकी इसी बात का अजय देवगन ने यह कह कर जवाब दिया कि अगर हिंदी भाषा से आपको दिक्कत है तो आप अपनी फिल्मे हिंदी भाषा मे रिलीज मत करिए बस यही से इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।