बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जिन्हें लोग बड़े पर्दे पर देखना बेहद पसंद करते हैं और उनकी जोड़ी को दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतेजार करते है इनमें से कई जोड़ियां है जैसे अमिताभ बच्चन और रेखा, सलमान खान और कटरीना कैफ, शाहरुख और काजोल। इसी फेहरिस्त में नाम शुमार है बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन और तब्बू का। इन दोनों की जोड़ी में कई हिट फिल्मों में 90s में एक साथ काम किया था और एक साथ हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। इन दोनों को बड़े पर्दे पर देखने का रोमांच दर्शको के दिलो में आज भी कायम है तो अगर आप तब्बू और अजय को बड़े पर्दे पर देखने के शौकीन है तो बहुत जल्द आपकी यह तमन्ना पूरी होने जा रही है उनकी आने वाली इस फ़िल्म से।
90s में दे चुके है दर्जनों हिट फिल्में
बॉलीवुड के सिंघम और अभिनेत्री तब्बू ने एक साथ दर्जनों से भी अधिक फिल्मों में काम किया था और सभी फ़िल्मो में इनकी जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया। तब्बू और अजय ने कई हिट फिल्में दी है जिनमे विजयपथ (1994) हक़ीक़त(1995) दृश्यम (2015) गोलमाल अगेन(2017) प्रमुख है इन फ़िल्मो में इन दोनों का जादू दर्शको पर सर चढ़ कर बोला और लोग तब्बू और अजय की फ़िल्मो का बेसब्री से इंतेजार करने लगे। और अब उनका इंतेजार खत्म होने वाला है क्योंकि अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है जिसमे उनकी और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर से हमे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
साउथ के इस फ़िल्म के रीमेक में दिखेंगे अजय और तब्बू
बॉलीवुड में साउथ की फिल्मो का रीमेक बनाने का प्रचलन इन दिनों जोरो पर है और अजय देवगन भी साउथ की कई फ़िल्मो के रीमेक में काम कर चुके है जैसे कि उनकी फिल्म दृश्यम को ही लेते है जिसमे वह तब्बू के साथ नजर आए थे अब एक बार फिर से तब्बू के साथ वह साउथ की इस फ़िल्म का रीमेक करने जा रहे है।
साउथ की हिट फिल्म कैथी के रीमेक में काम कर रहे अजय और तब्बू
साउथ की हिट फिल्म कैथी जो 2017 में रिलीज हुई थी उसकी रीमेक में अजय और तब्बू एक साथ नजर आने वाले है। इस फ़िल्म का नाम बॉलीवुड में “भोला” रखा जाएगा। इस फ़िल्म के शूटिंग की शुरुआत 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी और यह फ़िल्म 2023 के जून तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह फ़िल्म एक्शन क्राइम पर बेस्ड होगी जिसमें अजय एक बार फिर से हमारे सामने एक्शन अवतार में दिखेंगे तो उनके साथ होंगी उनकी फेवरेट जोड़ी तब्बू। तब्बू ने ही इस फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की।