हर बेटे के लिए उसका पहला हीरो उसके पिता होते हैं यह कहावत बिल्कुल सच है लेकिन बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। आपको बता दें कि हर्षवर्धन कपूर सदाबहार कलाकार अनिल कपूर के बड़े बेटे हैं, जो हाल ही में बॉलीवुड में मनमर्जियां फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं। हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर बहुत ही जल्द एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हर्षवर्धन कपूर ने अपने पिता अनिल कपूर के बारे में एक बड़ी बात कह दी जिसको सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। आइए बताते हैं हर्षवर्धन कपूर का वह बयान जिससे खुद उनके पिता अनिल कपूर भी सकते में आ गए।
फ़िल्म थार में नजर आने वाली है बाप और बेटे की जोड़ी
सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर कि काफी समय से सिनेमा हॉल में फ़िल्म रिलीज नहीं हुई है। इस समय वह अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म थार की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शूटिंग के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। वहीं इसके उलट अनिल कपूर के बेटे को अपने पिता के साथ काम करके बेहद बुरा फील हो रहा है। ऐसा खुद हर्षवर्धन कपूर ने बताया। हर्षवर्धन ने बताया कि फिल्म के सेट पर उनके पिता अनिल कपूर की एनर्जी देखने लायक होती है और कई विभागों में वह मुझे भी मात दे देते हैं जो मुझे कतई पसंद नहीं इसके अलावा भी उन्होंने अनिल कपूर के बारे में कई बातों का जिक्र किया।
अपने बेटे से ज्यादा हैंडसम दिखते है अनिल
अनिल कपूर को यूं ही सदाबहार अभिनेता नहीं कहा जाता है। दरअसल उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ उनके फ़िल्म थार की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में चल रही है। इसी बीच सेट से खबरें आ रही हैं कि हर्षवर्धन कपूर अपने पिता से काफी चिढ़े हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हर्षवर्धन ने खुद बताया कि कई जगहों पर अनिल कपूर उनसे भी बेहतरीन एनर्जेटिक काम करके दिखा देते हैं जिससे मुझे बुरा फील होता है। वही मैं कहीं भी जाता हूं तो लोग मुझे मेरे पिता से तुलना करते हैं और कहते हैं कि मुझसे ज्यादा हैंडसम मेरे पिता दिखते हैं। इन सब की वजह से मैं अपने पिता अनिल कपूर से बेहद जलता हूं लेकिन मुझे खुशी होती है कि मेरे पिता इतनी उम्र होने के बावजूद भी बेहद फिट और यंग है। मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिलती है।