टाइगर और दिशा के रिश्ते को भी लग गयी सलमान खान की नज़र, सलमान खान बने रिश्ते में खटास की वजह

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. अक्सर नए नए विवाद से जुड़े रहते हैं ऑल सुर्खियों में उनका नाम खूब आता है. ताजा विवाद उनके और दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर है जिस वजह से टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच में दरार आ चुकी है. आपको बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में है लेकिन कुछ समय से परिस्थितियां बदल सी गई हैं और टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच में अलगाव वाला माहौल चल रहा है और इसकी वजह सलमान खान बताए जा रहे हैं आइए आपको बताते हैं इस विवाद की पूरी कहानी।

2016 से है रिलेशनशिप में टाइगर और दिशा

बॉलीवुड के नए उभरते डांसिंग स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर बेमिसाल लगती है. यही नहीं टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज सारी फिल्मों में दिशा पाटनी आइटम सॉन्ग करती हुई जरूर नजर आती है क्योंकि टाइगर श्रॉफ भी चाहते हैं कि दिशा पाटनी का करियर ग्राफ ऊपर की ओर बढ़े इसलिए वह उन्हें लगातार अपनी फिल्मों में मौका देते रहते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से इन दोनों के बीच में अलगाव बढ़ चुका है. यही वजह है कि टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म में दिशा पाटनी को कास्ट नहीं किया गया है और ना ही उनका कोई आइटम सॉन्ग है. इससे यह स्पष्ट पता चलता है कि इन दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म हीरोपंती 2 में भी दिशा के रोल को लेकर कोई खबर नही है जिससे इनके अलगाव की बाते स्प्ष्ट पता चल रही है।

सलमान खान से नजदीकिया बढ़ाने से खफा है टाइगर

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों सलमान खान के साथ खूब नजर आ रही है। सबसे पहले तो उन्होंने सलमान खान के साथ फ़िल्म भारत मे काम किया. इसके बाद वह उनके साथ फ़िल्म राधे में भी नजर आयी. इसके बाद टाइगर श्रॉफ से बिना पूछे वह सलमान के टूर दबंग रीलोड में चली गयी जिस वजह से दिशा और टाइगर के रिश्तों में खटास आ गयी है। दिशा पाटनी जिन का अक्सर टाइगर श्रॉफ की फिल्मों में रोल तय माना जाता था, अब कयास है कि टाइगर की फिल्मों का हिस्सा नही होंगी।टाइगर स्प्ष्ट शब्दो मे दिशा को सलमान खान के पास अकेले जाने से मना कर चुके है और यही वजह है इन दोनों के मनमुटाव की. अब देखना है सलमान इन दोनों के बीच सुलह करवाते है या फिर इनका रिश्ता यही खत्म हो जाएगा।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Dewangi Sharma

Hello Readers! I am Dewangi Sharma. I am bollywood news writer. I love to read and write about bollywood celebs. I am having more than 5+ years of writing bollywood news.