बॉलीवुड में इस समय टाइगर श्रॉफ सबसे बेहतरीन डांसर में से एक माने जाते हैं उनके डांस मूव देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। डांस के मामले में वह रितिक रोशन को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आते हैं। यहां तक कि उनके साथ फ़िल्म में काम करने वाली अभिनेत्रियां भी उनका डांस देखकर हैरान रह जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म की हीरोइन के साथ जब एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके फिल्म की को-स्टार रो पड़ी। आपको बता दें की टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत हिरोपंती 2 बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ देखने को मिलेगी। इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान तारा सुतारिया रो पड़ी थी आइए बताते हैं क्यों।
टाइगर के डांस मूव्स देख तारा हुई हैरान
बॉलीवुड की नई नवेली अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बहुत ही टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। तारा सुतारिया बहुत ही जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हिरोपंती 2 में नजर आने वाली है। इससे पहले तारा सुतारिया सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उनके नाम कई आइटम सॉन्ग भी दर्ज हैं। लेकिन हीरोपंती 2 के दौरान एक समय ऐसा आया जब वह डांस करने में असहज दिखने लगी और शूटिंग के दौरान ही रो पड़ी। जिसके बाद टाइगर श्रॉफ ने उन्हें सहारा दिया और उनके साथ कई घंटों तक बातचीत की, तब जाकर तारा सुतारिया नॉर्मल हुई। हिरोपंती 2 अगले महीने सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर और गाने अभी से ही धूम मचा रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर क्यों तारा सुतारिया इस फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान रो पड़ी।
टाइगर ने सिखाया तारा को डांस
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं और उनके साथ काम करने वाले स्टार भी उनके डांस देखकर हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म हीरोपंती 2 की हीरोइन तारा सुतारिया के साथ। दरअसल इस फिल्म में एक गाने की शूटिंग के दौरान तारा सुतारिया को कुछ डांस स्टेप्स करने थे जिन्हें करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वही टाइगर श्रॉफ बेहतरीन तरीके से डांस कर रहे थे, जिसको देखकर तारा सुतारिया ने बताया कि मुझे यह डांस बहुत कठिन लग रहे थे लेकिन टाइगर श्रॉफ आसानी से कर ले रहे थे। जिसे देख कर मुझे रोना आ गया। लेकिन टाइगर श्रॉफ ने उनका बहुत सपोर्ट किया और उसके बाद हमने इस गाने को कंप्लीट किया।