ऊर्फी जावेद छोटे पर्दे की चुनिंदा अभिनेत्री में से एक है जो बॉलीवुड की गलियों में भी दस्तक दे चुकी है। इस खूबसूरत अभिनेत्री की अदाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि जिस शानदार अंदाज में इस अभिनेत्री ने छोटे पर्दे के बाद अब बॉलीवुड की तरफ रुख किया है वह वाकई में बेहद शानदार है। हालांकि ज्यादातर मौको पर ऊर्फी जावेद अपने छोटे कपड़ों की वजह से ही चर्चा में आ जाती है लेकिन हाल ही में वह ऐसे परिधान को पहनकर नजर आई है जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी पहचान नहीं पा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उर्फी का वह कौन सा अवतार हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसे देखते ही उनके चाहने वाले उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनसे ज्यादा हसीन और कोई नहीं है।
ऊर्फी जावेद ने अपनी खूबसूरत अदाओं से बनाया सबको दीवाना

सोशल मीडिया क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली ऊर्फी जावेद का इन दिनों अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर जब भी उनकी तस्वीर सामने आती है तब सभी लोग उनके छोटे कपड़ों का मजाक बनाते नजर आते हैं लेकिन हाल ही में यह अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हुई थी। इस मंदिर से इस अभिनेत्री को अच्छा खासा लगाव है और इसी वजह से वह यहां पर लाल रंग के सलवार कमीज में पहुंची थी जो उनके ऊपर बहुत खूबसूरत लग रहा था। यहां पर ऊर्फी जावेद ने कई घंटे बिताये और इस दौरान वह अपने चाहने वालों के साथ भी नजर आ रही थी। आइए आपको बताते हैं कैसे ऊर्फी को पारंपरिक परिधान में देखकर सभी लोग उनके दीवाने हो गए और जमकर उनकी तारीफ करने लगे।
ऊर्फी जावेद नजर आ रही थी बेहद खूबसूरत

ऊर्फी जावेद को बहुत कम मौकों पर ही पारंपरिक परिधान में देखा जाता है। हाल ही में इसका नजारा सिद्धिविनायक मंदिर में देखने को मिला और जिस किसी ने भी उर्फी को देखा तब वह उसे देखता ही रह गया। लाल रंग के सलवार कमीज में वह बहुत ही प्यारी नजर आ रही थी और उनकी खूबसूरती को देखते ही सभी लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। माना जा रहा है कि उर्फी यहां पर अपने आने वाले गाने के प्रचार के लिए पहुंची थी जिसकी वजह से ही यहां पर आकर उन्होंने मन्नत मांगी है। उर्फी के इस खूबसूरत व्यवहार को देखकर सबका यही कहना है कि अगर इस तरह के पारंपरिक परिधान में हमेशा नजर आएगी तब वह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगी और ऐसा कहकर सभी लोग इस अभिनेत्री की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।