आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के उभरते सितारे और पिछले ही साल मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ से शादी रचाने वाले विक्की कौशल की जो एक बार फिर से सुर्खियों में है।लगभग 25 से भी अधिक फिल्मो में काम कर चुके विक्की और कैटरीना की शादी दोस्तो 2021 में दिसंबर के महीने में हुई थी।हालांकि शादी के बाद अभी तक उनकी कोई फ़िल्म रिलीज नही हुई है लेकिन विक्की कौशल की एक फ़िल्म जो कि बॉलीवुड की ही फ़िल्म का रीमेक है उसमें नजर आएंगे।
फ़िल्म लुका छिपी के रीमेक में सारा अली खान के साथ लड़ाएंगे इश्क़
बता दे दोस्तो की लुका छिपी एक कॉमेडी जोनर की फ़िल्म है जिसमे एक भारतीय लड़का और लड़की शादी के पहले मॉडर्न जमाने की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रहता और उसको किस तरह की परेशनियो का सामना करना पड़ता है। पहली फ़िल्म की बात करे तो इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन मुख्य रोल में दिखी थी और पंकज त्रिपाठी भी अन्य रोल में नजर आए थे।यह फ़िल्म 2020 के हिट फिल्मो में से एक थी और यही वजह है कि डायरेक्टर ने इस फ़िल्म की पहली कामयाबी को भुनाने के लिए डायरेक्टर इसका रीमेक बना रहे है।
सारा के साथ इश्क लड़ाएंगे विक्की
फ़िल्म लुका छिपी के रीमेक के लिए स्टारकास्ट तय कर लिया गया है दोस्तो फ़िल्म की मुख्य भूमिका में विक्की कौशल और उनके साथ सारा अली खान नजर आएगी। फ़िल्म की पहले हाफ की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी जहा सारा अली खान 24 जनवरी को मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर मे महेश्वर मंदिर में अर्चना की और वहा से साड़ी भी खरीदी तो विक्की कौशल देर शाम को वह पहुचे। यह फ़िल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे है दिसंबर के दूसरे सप्ताह में और हम आशा करते है कि यह फ़िल्म भी इसके पहले पार्ट की तरह शानदार हो।
तो दोस्तो कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल और कैसी लगेगी सारा और विक्की की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमें जरूर बताएं। हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिये आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।