भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच में अगर किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह रही है विराट कोहली के संन्यास की चर्चा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किंग कोहली के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको अचंभित कर दिया है। लोग विराट कोहली के संन्यास पर इस वजह से आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं क्योंकि इस खिलाड़ी की फिटनेस काफी शानदार थी और उनके अंदर कम से कम 2 साल का टेस्ट क्रिकेट बचा हुआ था। लेकिन जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तब सबको यह बात पता चल चुकी है कि विराट की मानसिक स्थिति इस समय कुछ सही नहीं है। इन सबके बीच अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
पत्नी के साथ वृंदावन पहुंचे विराट कोहली

भारतीय टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सब को दुखी कर दिया। विराट ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह यह कहते नजर आते थे कि वह अपना अंतिम मुकाबला टेस्ट जर्सी में खेलना चाहते है। लेकिन अचानक से इस संन्यास से हर कोई दुखी है। इन सब के बीच सबको यह अंदाजा लग चुका है कि बीसीसीआई से विराट कोहली के बिल्कुल नहीं बन रही है और वह काफी ज्यादा परेशान चल रहे हैं। यही कारण है कि अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर कोई प्रशंसा करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को लेकर वृंदावन धाम पहुंची हुई है और वह प्रेमानंद जी महाराज से कुछ सवाल पूछती नजर आ रही है।
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट और अनुष्का

विराट कोहली की जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी ज्यादा चिंतित है। खुद उन्हें यह बात पता नहीं थी कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अंदाजा हो गया है कि विराट कोहली की लाइफ में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से ही वह अपने पति के साथ वृंदावन धाम पहुंची। इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पति विराट कोहली के बारे में कुछ पूछती नजर आ रही है जिसके जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें जपनाम करने को बोला है। जिसके बाद अनुष्का और विराट वहीं पर जपनाम भी करते नजर आए हैं।