मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में अगर कोई राज कर रहा है तो वह है विराट कोहली ।भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अपने बल्ले से पूरी दुनिया के गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा करने वाले विराट कोहली इस आईपीएल में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन पिछले मुकाबले में विराट कोहली जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। विराट कोहली 36 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे थे और तभी एक गेंद उनके बल्ले और पैड पर एक साथ जाकर लगी। यह फैसला थर्ड अंपायर के पास चला गया जहां अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दे दिया इसके बाद क्रिकेट फ़ैन्स बेहद भड़क उठे और थर्ड अंपायर को खूब खरी-खोटी सुनाई। कई लोगों का मानना था कि आईसीसी के नियम के तहत यह नॉट आउट करार दिया जाना था ।मैदान पर आउट होने के बाद विराट कोहली भी बेहद गुस्से में बैट पटकते हुए पवेलियन की तरफ जा रहे थे।
नियमों के खिलाफ जाकर आउट दिया गया विराट को
विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ देवाल्ड ब्रेसिस की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिया गया जिससे कोहली समेत कई क्रिकेट फैंस बेहद निराश दिखे और उन्होंने तीसरे अंपायर को से रेफरल की मांग की ।दरअसल कोहली 36 गेंदों में 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और जब आउट हुए उस समय गेंद उनके बल्ले और पैड पर एक साथ लगी एमसीसी के नियम 36.2.2 के अनुसार जब गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगती है ऐसे में बेनिफिट आफ डाउट बल्लेबाज के पक्ष में दिया जाता है ।लेकिन तीसरे अंपायर ने ऐसा कुछ नहीं किया इस बात को लेकर फ़ैन्स के साथ-साथ खुद विराट कोहली भी बेहद नाराज दिखे मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय विराट कोहली कई शब्द बोलते दिखाई दि