इन दिनों बॉलीवुड में कम कपड़े पहनने का चलन बहुत ही जोरों पर है। कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी खुद को सुंदर और एक दूसरे से आगे दिखाने की होड़ में कम कपड़े पहनती है और अपनी जिस्म की नुमाइश करती है। लेकिन बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब हीरोइन ढकी हुई अच्छी लगती थी। आज हम बताने जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की जिन्होंने पर्दे पर आज तक एक ही बार छोटा कपड़ा पहना और उसके बाद से उन्हें दोबारा छोटे कपड़े पहनने की हिम्मत नहीं हुई। अक्सर पर्दे पर सुशील और संस्कारी लड़की का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री काजोल ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार बिकनी पहनी लेकिन उसके बाद उन्होंने कान पकड़ लिया। आइये बताते हैं काजोल के उन आलोचनाओं का बारे में जिसके बाद काजोल ने छोटे कपड़े पहनने से दूरी बना ली थी।
आज भी है फिल्मों में सक्रिय, बना रखी है छोटे कपड़ों से दूरी
बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल जो अजय देवगन की पत्नी है 1990 के दशक की सबसे सक्सेसफुल हीरोइनों में से एक है। वह फिल्मी जगत में आज भी सक्रिय हैं और उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। बात करे काजोल की तो उन्होंने अब तक सिर्फ सुशील और संस्कारी लड़कियों के रोल को निभाया है। हालांकि फ़िल्म बाजीगर में उन्होंने एक बार स्विमसूट बिकनी पहनी थी लेकिन स्क्रीन पर उनके फैंस इतना भड़क गए कि उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। काजोल ने यह बताया कि जब उनके चाहने वाले उन्हें गंदी बातें बोलने लगे थे तब उन्होंने बताया कि मैं सोच कर हैरान थी कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन यह मेरे जो चाहने वाले थे वह मुझे ऐसे रोल में नहीं देखना चाहते थे इसके बाद मैं बेहद डर गई थी फिर मैंने कसम खाई कि आगे फिल्म में ऐसे रोल नहीं निभाऊंगी।
फ़िल्म बाज़ीगर में आई थी नजर, स्विमसूट में दिखी थी काजोल
बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी सबसे सफल जोड़ी शुमार की जाती है उन दोनों ही साथ में कई हिट फिल्में दी है। इसी दौरान फिल्म बाजीगर के एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को स्विम सूट पहनना था लेकिन काजोल के फैंस जो उन्हें साड़ी और सुशील लड़की के किरदार को देखने के आदि है उन्हें यह किरदार हजम नहीं हो सका और उन्होंने काजोल को लेकर खूब आलोचना की जिसके बाद काजोल को खुद सामने से आकर उनसे माफी मांगने पड़ी थी। काजोल ने कहा कि उसके बाद उन्हें दोबारा वैसे कपड़े पहनकर फ़िल्म करने की हिम्मत नहीं हुई और आगे भी वह ऐसे कपड़े नहीं पहनेगी।