रॉकिंग स्टार यश कि जहां देखो वहां धूम मची हुई है। फिल्म केजीएफ 2 में उनका शानदार काम हमें देखने को मिला है। कई फिल्म निर्देशकों ने उनकी तुलना एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन से कर दी है वही कई नामी कलाकारों ने भी यश की अदाकारी की खूब तारीफ की है। यश के कुछ फैंस उन्हें बॉलीवुड के एक्शन फिल्मों में भी देखना चाहते हैं वही इस फ़िल्म की सफलता के बाद यश ने एक साक्षात्कार में बताया कि वह बॉलीवुड के फिल्मों में काम करना चाहते हैं और यह बचपन से उनका सपना रहा है। यही नहीं इसके लिए उन्होंने हिंदी सीखनी भी शुरू कर दी है इसके बाद बॉलीवुड के कई हीरो में इस बात को लेकर खलबली मच गई है।
हिंदी फिल्मों में हाथ आजमाने को तैयार रॉकी भाई
फिल्म केजीएफ 2 में रॉकी के किरदार से धूम मचाने वाले यश का अब पीछे मुड़ कर देखने का कोई इरादा नहीं है ।रॉकिंग स्टार यश अब सिर्फ दक्षिण भारत की फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के फिल्मों में भी हाथ आजमाने के लिए तैयार है ।महज 2 सप्ताह में ही 800 करोड़ के ऊपर की कमाई कर लेने वाली फिल्म केजीएफ 2 के हिट होने की बड़ी वजहो में से एक यश को माना जा रहा है जिनके शानदार अभिनय और एक्शन के दम पर ही इस फ़िल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। सुपरस्टार यश अब बॉलीवुड में भी आने की तैयारी कर रहे है बतौर यश बॉलीवुड में काम करना अपने आप में एक सौभाग्य की बात होती है और सूत्रों की माने तो यश ने इसके लिए हिंदी सीखनी भी शुरू कर दी है।
बॉलीवुड के हीरो में मची खलबली तो निर्देशकों की लगी लाइन
रॉकिंग स्टार यश के जब से बॉलीवुड में काम करने की खबर सामने आई है तब से ही बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं के बीच में खलबली मचनी शुरू हो गई है। दरअसल यश आने वाले समय के सुपरस्टार माने जा रहे हैं और इस समय बॉलीवुड जिस दौर से गुजर रहा है ऐसे समय में अगर वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम करते हैं तो उनका हिट होना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन यही बात बॉलीवुड के कुछ हीरो को हजम नहीं हो रही इसीलिए उन में यश के प्रति थोड़ा सा डर वाला माहौल कायम हो गया है अब देखना यह है कि यश अब बॉलीवुड में डेब्यू के लिए किस पटकथा को चुनते हैं क्योंकि उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी पड़ी है लेकिन बात करे यश की तो वह पूरी तरह से चीजे समझने के बाद ही बॉलीवुड में हाथ आजमाएंगे और फिलहाल तो वह केजीएफ के तीसरे पार्ट की तैयारी कर रहे है।