इन दिनों जहां देखो वहां केजीएफ 2 की धूम मची हुई है। इस फ़िल्म ने कई ऐसे कीर्तिमान रच दिये है जिसको तोड़ना लगभग असंभव सा काम हो गया है। इस फिल्म के सभी कलाकारो में इस बात की बेहद खुशी है लेकिन इस फ़िल्म की जान और मुख्य हीरो यश अभी भी अपने इस फिल्म के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। ऐसा उन्होंने अपने हालिया साक्षात्कार में कहा। आपको बता दें कि इसके पहले पार्ट में भी मेन हीरो की भूमिका में यश ही दिखे थे और अब जब फिल्म रिलीज हुई है तब उनका काम बेहद पसंद किया जा रहा है। लोग उनके काम की खूब सराहना कर रहे हैं, लेकिन खुद यह मेगास्टार अपनी इस सफलता पर खुश नहीं है और उन्होंने अपने इस फिल्म के बारे में एक बड़ी बात कह दी है।
रॉकी भाई के उम्मीद से कम कमाई की है केजीएफ ने
दक्षिण भारत की फिल्म केजीएफ 2 जो रिलीज के 2 सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है इस फिल्म ने पिछली सभी फिल्मों के कीर्तिमानों को तोड़कर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। बतौर निर्देशक प्रशांत नील ने बताया कि इस फिल्म ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है और हमें इससे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन फिल्म के मेन हीरो यश यानी कि रॉकी भाई अपने इस फिल्म के प्रदर्शन से खुश नहीं है। बतौर यश उन्होंने कहा है कि मैं मानता हूं कि इस फिल्म ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और लोगों को इस फ़िल्म से जैसी उम्मीद थी यह उनके मापदंडों पर बिलकुल खरी भी उतरी है लेकिन मुझे इस फिल्म से इससे कहीं ज्यादा उम्मीद थी क्योंकि इस फिल्म को मैंने अपना पूर्ण समर्पण दिया था लेकिन अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में मौजूद है तो मैं आशा करता हूं कि जितना मैंने सोच रखा है यह सब उस कीर्तिमान को भी स्थापित करेगी।
बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, छा चुके है रॉकी भाई
आपको बता दें कि रॉकिंग स्टार यश फिल्म केजीएफ के पहले पार्ट में भी मेन रोल में थे।पिछले 4 सालों से वह इस फिल्म के पीछे मेहनत कर रहे हैं ।इस फ़िल्म को करने के अलावा उन्होंने किसी और फिल्म को साइन भी नहीं किया है यही वजह है कि उन्हें इस फ़िल्म से बेहद उम्मीदें थी हालांकि यश के बयान को अगर छोड़ दिया जाए तो कागजों पर यह फिल्म बेहद सक्सेसफुल नजर आ रही है क्योंकि जिस तरह की कमाई इस फ़िल्म ने की है उससे तो यह साफ पता चलता है कि यह सुपर डुपर हिट साबित हो चुकी है लेकिन फिल्म के हीरो को अगर यह कम लग रहा है इसके पीछे कोई वजह होगी ।बहरहाल दर्शको को यह फ़िल्म बेहद पसंद आयी है और हम उम्मीद करते हैं कि रॉकी भाई इस फिल्म से जितनी उम्मीद कर रहे हैं यह फ़िल्म उस मुकाम पर पहुंच जाए।