बॉलीवुड के सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशायी करने वाले और फ़िल्म केजीएफ के हीरो यश ने एक बार फिर से दिल जीतने वाला कारनामा किया है।दक्षिण भारत के इस स्टार ने एक बार फिर से बॉलीवुड के उन हीरो के मुंह पर तमाचा जड़ा है जो चंद पैसो के लिये अपनी इज़्ज़त नीलाम कर देते है।दक्षिण भारत के यश अक्सर अपनी बेबाक राय और अंदाज़ के लिये जाने जाते है,कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सलमान खान के सवाल पर बेहद शानदार अंदाज़ में जवाब दिया था जिसके बाद से ही उन पर सबकी नजरें टिक गई थी,और एक बार फिर से यश ने ऐसा काम किया है जिसको सुन कर हर कोई उन पर गर्व कर रहा है।
ठुकरा दिया करोड़ो का विज्ञापन
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रॉकी भाई यानी कि यश को अब भारत के कोने कोने में पहचाना जाता है। फिल्म केजीएफ के बाद से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है और लोग उन्हें अपना आदर्श मानने लगे हैं, इसी बीच रॉकी भाई ने एक ऐसा कारनामा किया है जिससे उनके फैंस के दिल मे उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है। फिल्म केजीएफ से लाइमलाइट में आए दक्षिण भारत के यश को काफी विज्ञापनों ने अपने साथ काम करने के लिए जोड़ा है,इन्हीं विज्ञापनों में से एक पान मसाला के विज्ञापन कंपनी ने उनसे संपर्क किया जिसको यश ने ठुकरा दिया है।आपको बता दे कि अभी कुछ ही दिन पहले अक्षय कुमार को विमल पान मसाला के विज्ञापन में दिखने के लिये बेहद आलोचना की गई थी जिसके बाद अक्षय कुमार ने उस पान मसाला विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लिया था।आइये बताते है आखिर सुपरस्टार यश ने कितने करोड़ की डील को ठुकरा दिया।
10 करोड़ के डील को ठुकरा दिया यश ने
दक्षिण भारत के सुपरस्टार यश ने जब से पान मसाला के विज्ञापन को ठुकराया है तब से ही लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है,कई लोग तो बॉलीवुड के हीरो को उनसे सबक लेने की बात तक कह रहे है। यश से जुड़े करीबी सूत्रों की माने तो यह पान मसाला की डील जो उन्होंने ठुकराई है उसकी कीमत तकरीबन 10 करोड़ थी लेकिन यश ने बिना समय गंवाए इस विज्ञापन को ना कहा, यही नही विज्ञापन वाले अपने डील को आगे भी बढाने को तैयार थे लेकिन यश ने बेहद सख्ती से उन्हें मना कर दिया जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा।यश के इस रवैये के बाद लोग बॉलीवुड के हीरो को उनसे सबक लेने को कह रहे है।