आज हम बात करेंगे बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की। यू तो शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नही है और वो अपने लुक्स और जलवो के वजह से चर्चे में बने रहते है लेकिन इस बार की वजह काफी अलग है। इस बार शाहरुख खान अपने वजह से नही बल्कि अपने हिट फिल्म “बाज़ीगर” फ़िल्म के गाने के वजह से चर्चा में हैं जो कि हाल ही में एक वेब सीरीज में इस्तेमाल किया गया है। आगे जानिए शाहरूख के कौन से गाने का इस्तेमाल किया गया है।
ये काली काली आंखें गाने में दिशा पाटनी ने लगाया आग
90s के दौर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार शाहरुख की फ़िल्म बाज़ीगर के गाने ” ये काली काली आंखें” को नेटफ्लिक्स जो कि भारत मे वेब सिरीज़ के लिए मशहूर है ने अपने नए सीरीज में लिया है जिसका टाइटल है ये काली काली आंखें।इस गाने के रीमेक में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन दिशा पाटनी, आँचल सिंह और स्वेता त्रिपाठी शर्मा ने परफॉर्मेंस दी है और दोस्तो ये गाना आपको 90s की याद दिला देगा।
ड्रामा और बदले की कहानी दिखाई जाएगी सीरीज में
इस सीरीज में एक बड़े नेता की बेटी की कहानी को दिखाया जायेगा जो पैसो के दम पर कुछ भी खरीदने की सोच रखती है। सीरीज के कलाकारों की बात करे तो लीड रोल में अरुणोदय सिंह स्वेता त्रिपाठी और आँचल सिंह नजर आएंगी और इनके अलावे ताहिर भसीन और सौरभ शुक्ला भी नजर आयेंगें।
बताते चले दोस्तो की इस सीरीज का टाइटल ट्रैक 90s में शाहरुख और काजोल के बीच फिल्माया गया था जो लोगो की जुबां पर आज भी है कही न कही इस गाने और शाहरुख की अदाकारी के वजह से ही यह फ़िल्म हिट हुई थी यही वजह है कि सीरीज के डायरेक्टर ने वही कामयाबी भुनाने के लिए इस गाने को अपना टाइटल ट्रैक बनाया।
तो दोस्तो अगर आपने इस खूबसूरत गाने का रीमेक नही सुना तो अभी जाके सुने और हमे बताये की आपको कैसा लगा ये गाना और क्यों।
हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।