भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय मे विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ जब दृपक्षीय टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा।अपने बल्ले से सैकड़ो रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले विराट कोहली जब श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे तो वह भारत की तरफ 100 टेस्ट खेलने वाले महज 12वे खिलाड़ी बनेंगे।विराट कोहली से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, लक्ष्मण,अनिल कुंबले,हरभजन सिंह,वीरेंद्र सहवाग,इशांत शर्मा, कपिल देव,सुनील गावस्कर, और दिलीप वेंगसरकर जैसे महान खिलाड़ी ही इस सूची में शुमार है।अब 4 मार्च से होने वाले श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज में खेलते ही इस महान सूची में अपनी जगह बना लेंगे।
100वे टेस्ट से पहले विराट कोहली को मिला यह बड़ा उपहार
भारत बनाम श्रीलंका के बीच 4 से 8 मार्च को होंने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उतरते के साथ ही विराट कोहली भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 12वे खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल कर लेंगे।विराट कोहली के 100वे टेस्ट मुकाबले के पहले उन्हें एक महान खिलाड़ी ने भेंट स्वरूप सोने का जूता दिया है और उसके साथ ही उन्हें आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है।
युवराज सिंह ने विराट को भेंट किया सोने का जूता, साथ ही किया यह भावनात्मक पोस्ट
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने विराट कोहली को उनके 100वे टेस्ट मुकाबले के पहले एक सोने का जूता भेंट स्वरूप दिया है और साथ ही उनके लिए काफी सारी शुभकामनाएं भी व्यक्त की है।युवराज सिंह ने क्या सन्देश दिया विराट कोहली को 100वे टेस्ट के पहले पढिये आगे-
विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले लीजेंड हैं।
मैदान पर आपका अनुशासन और जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।
आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह मुझे और भी उत्साहित करता है कि आप अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करें। आप एक महान कप्तान और एक शानदार नेता रहे हैं। मैं आपके कई और प्रसिद्ध रन चेज़ की उम्मीद कर रहा हूँ।
मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ एक टीम के साथी और उससे भी ज्यादा एक दोस्त के रूप में एक बंधन साझा किया है। रन बनाना, लोगों की टांग खींचना, धोखा देना, पंजाबी गानों पर ठुमके लगाना और कप जीतना, हमने यह सब एक साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।
अपने अंदर की आग को हमेशा जला कर रखें। आप एक सुपरस्टार हैं। पेश है आपके लिए एक खास गोल्डन बूट। देश को गौरवान्वित करते रहो !
इस महान खिलाड़ी द्वारा इस खास सन्देश के मिलने के बाद हमे आशा है की विराट कोहली को आगामी सीरीज के शतकों का इंतेजार भी खत्म हो जाएगा जिसका इंतेजार पूरे देशवासियों को पिछले दो सालों से है।