सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है जो सफलता की गारंटी माने जाते हैं। जिस फिल्म में वह नजर आ जाएं, उस फिल्म का सुपरहिट होना तय होता है। इसके अलावा, जिस हीरोइन के साथ वह काम कर लेते हैं, उस हीरोइन की किस्मत चमक जाती है। तभी तो लाखों लड़कियां यह सपना संजोकर मुंबई आती हैं कि सलमान खान के साथ उन्हें काम करने का मौका मिल जाए। लेकिन जब किस्मत ही सही न हो, तो क्या कहा जाए। फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी भी हसीना है जिसने सलमान के साथ डेब्यू किया, लेकिन आज उसकी हालत खराब है और वह फिल्मों को छोड़कर कहीं और किस्मत आजमा रही है।
जरीन खान को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम

सलमान खान और जरीन खान ने वीर फिल्म में एक-दूसरे के साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। लोगों को लगा था कि सलमान को कैटरीना कैफ की डुप्लीकेट मिल गई है और जरीन की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं। लेकिन साल 2014 के बाद जरीन खान को फिल्मों में काम न के बराबर मिला है। जिसके बाद अब अभिनेत्री को अपना जीवन चलाने के लिए दूसरे कामों में हाथ आजमाना पड़ रहा है, जिसकी झलक हाल ही में उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिली।
जरीन खान बेच रही हैं ब्यूटी प्रोडक्ट

जरीन खान एक ऐसी हसीना हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती थीं, लेकिन आजकल वह अब दूसरे काम कर रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जरीन खान ने इस बात का ऐलान किया है कि वह अब अपना “हैप्पी हिप्पी” नाम का ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही हैं, जिसके लिए वह पिछले 2 सालों से तैयारी कर रही थीं। जरीन खान का कहना है कि उन्होंने इस ब्यूटी प्रोडक्ट को लॉन्च करने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है और वह इसे एक अलग मुकाम पर ले जाएंगी। जरीन को ब्यूटी प्रोडक्ट बेचते देखकर सबका यही कहना है कि फिल्मों में उन्हें सफलता नहीं मिली, जिसकी वजह से ही उन्हें यह सब करना पड़ रहा है।