बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की नाक पर हमेशा गुस्सा चढ़ा रहता है। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो खुद की गलती होने के बाद भी दूसरों के सामने काफी अकड़ से बातें करते हैं और वह किसी के सामने भी झुकते नहीं है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में अब कुछ ऐसे भी नए कलाकार आए हैं जो ना सिर्फ बेहद प्रतिभाशाली है बल्कि अपनी गलतियों का अहसास होते ही वह तुरंत ही लोगों से क्षमा मांगते हैं और कुछ उन्हीं लोगों में से हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान गायक अरिजीत सिंह। हाल ही में अरिजीत सिंह की सादगी की सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी कलाकार से माफी मांगी है। आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या हो गया है जिसकी वजह से अरिजीत सिंह भरी महफिल में पाकिस्तानी कलाकार के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे हैं।
अरिजीत सिंह ने हाथ जोड़कर मांगी माहिरा खान से माफी
अरिजीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे गायक है जिनके गानों को सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हाल ही में लेकिन अब यह गायक लोगों के बीच तब चर्चाओं में आया है जब उन्हें पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान से माफी मांगते हुए देखा गया है। आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के बीच रिश्ता कुछ अच्छा नहीं रहता है लेकिन अरिजीत के इस व्यवहार पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। दरअसल दुबई के एक इवेंट में अरिजीत सिंह गाना गाते दिखाई दे रहे थे और जैसे ही उनकी नजर माहिरा खान के ऊपर पड़ी तब वह उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। आइए आपको बताते हैं आखिर अरिजीत सिंह के इस व्यवहार के पीछे की पूरी वजह क्या थी।
अरिजीत सिंह ने इस वजह से मांगी माहिरा खान से माफी
अरिजीत सिंह एक ऐसे गायक रहे हैं जो सलमान खान जैसे बड़े सितारे के साथ विवाद कर चुके थे और अब हाल फिलहाल में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। दरअसल माहिरा खान को जैसे ही उन्होंने दुबई के एक इवेंट में देखा है तब तुरंत ही वह उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे हैं। अरिजीत सिंह के इस व्यवहार पर सभी आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें एक पाकिस्तानी कलाकार से माफी नहीं मांगनी चाहिए थी लेकिन इसके पीछे की एक बड़ी वजह थी। स्टेज पर अरिजीत जो गाना गा रहे थे वह शाहरुख खान और माहिरा खान के फिल्म का गाना था और गाना गाते वक्त अरिजीत सिंह माहिरा खान को पहचान नहीं पाए जिसकी वजह से ही उन्होंने सबके सामने माहिरा खान से माफी मांग ली और ऐसा करके उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया।