भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन के साथ आजकल काफी ज्यादा अन्याय हो रहा है। एक समय था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर तरफ अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी की ही चर्चा हो रही थी। यह दोनों एक दूसरे के साथ में काफी ज्यादा प्यारे नजर आते थे। पहली पत्नी के गुजरने के बाद पवन सिंह अक्षरा सिंह के बेहद नजदीक आ गए थे और इन दोनों की जोड़ी काफी कमाल की दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था कि यह दोनों एक दूसरे के साथ में शादी भी कर लेंगे लेकिन फिर पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को अपनी जिंदगी से निकाल दिया। जिस तरह की हालत अक्षरा सिंह की हुई अब वैसी ही हालत काजल राघवानी की भी हो चुकी है जो खेसारी की खास हीरोइन कही जाती थी।
काजल राघवानी की भी हालत हुई खराब
अक्षरा सिंह की राह पर ही अब काजल राघवानी भी चल पड़ी है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। पांच सालों तक वह खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप में रही थी। हाल ही में जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ है तब काजल राघवानी ने इस बात का दर्द भी सबके सामने प्रकट किया है। काजल राघवानी का कहना है कि वह खेसारी के साथ 5 सालों तक रिश्ते में रहे थे और खेसारी ने उनसे यह वादा भी किया था कि वह उनके साथ में शादी करेंगे। अब लेकिन जब खेसारी की जिंदगी में आकांक्षा पुरी आ गई है। तब इस बात से काजल को जलन होने लगी है क्योंकि खेसारी ने काजल राघवानी को छोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं इस अलगाव पर खेसारी लाल यादव ने क्या सफाई पेश की है।
खेसारी लाल यादव ने बताई ब्रेकअप की वजह
एक तरफ जहां काजल राघवानी इस बात का ढिंढोरा पीट रही है कि खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा करके उन्हें छोड़ दिया दूसरी तरफ खेसारी इसे सही नहीं मानते हैं। खेसारी लाल यादव का कहना है कि एक औरत को दूसरे के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए क्योंकि आगे चलकर वह भी किसी की मां और किसी की पत्नी बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आकांक्षा का नाम बीच में लेना कहीं से भी सही नहीं है और काजल बस उनकी अच्छी दोस्त थी लेकिन उन्होंने मन में यह बात ठान ली थी कि वह मुझसे शादी करेगी और इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। खेसारी के इस बयान से साफ है कि काजल के साथ वह कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहते थे और काजल खुद ही उनके प्यार में दीवानी थी।