फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं के बारे में अक्सर यह बात कही जाती है कि उनका मन एक औरत से नहीं भरता। कई अभिनेता तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी है जिन्होंने तीन शादियां की है लेकिन पिछले कुछ सालों में सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि कई ऐसी हीरोइने भी रही है जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी की है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई हीरोइन तो ऐसी है जिनकी शादी है दो-दो बार हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी उनका अफेयर किसी और के साथ चला है। आइए आपको मिलाते हैं उन अभिनेत्रियों से जो दो शादियों के बाद भी अकेली रहने को मजबूर है।
दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड अभिनेत्री दलजीत कौर उन हीरोइन में से एक है जो दो शादियों के बाद भी आज अकेली है। सबसे पहली शादी इस हसीना ने शालीन भनोट के साथ में की थी। इस शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों का मन मुटाव हो गया जिसके बाद दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल के साथ में शादी की थी। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और जिसका परिणाम यह हुआ कि दलजीत अभी इस समय अकेले ही अपने जीवन को बिताने को मजबूर है।
चाहत खन्ना

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की जिंदगी भी कुछ हद तक दलजीत कौर की तरह रही है। उन्होंने अपनी पहली शादी बिजनेसमैन भरत नरसिंहानी के साथ में की थी। यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी। पहली शादी के टूटने के बाद इस एक्ट्रेस ने फरहान मिर्जा के साथ अपने अफेयर को चलाया। 6 महीने तक अफेयर में रहने के बाद दोनों ने शादी भी की लेकिन फिर इनकी जोड़ी को किसी की नजर लग गई और 1 साल के भीतर ही यह दोनों कपल अलग हो गए।
श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। चाहे फिल्में हो या फिर छोटे पर्दे के शो हो। हर तरफ श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाती नजर आती है। श्वेता लेकिन इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहती है। इस अभिनेत्री ने अपनी पहली शादी राजा के साथ की थी जिससे उनकी एक बेटी भी हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही इन दोनों कपल का विवाद हो गया। पहली शादी टूटने के बाद काफी सालों तक श्वेता तिवारी सिंगल रही थी लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी में अभिनव कोहली आए जिनके साथ उन्होंने फिर से अपने हाथ पीले किए। लेकिन एक बेटे के जन्म के बाद फिर से श्वेता की किस्मत ने धोखा दिया और अभिनव उन्हें छोड़कर चलते बने जिसके बाद से श्वेता आज तक अकेली है।