बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेताओं में से एक मनोज कुमार 5 अप्रैल को पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दिग्गज अभिनेता ने 87 वर्ष की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। भरत कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले इस अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। चाहे वह अमिताभ बच्चन हो या फिर प्रेम चोपड़ा हो या कुछ दिन पहले ही अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाने वाले धर्मेंद्र हो। इन सभी कलाकारों ने इस दिग्गज अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी और हर कोई उन्हें नमन करता नजर आ रहा था। मनोज कुमार की अंतिम यात्रा पर लेकिन कुछ ऐसी घटना हुई जिसे देखने के बाद अब हर कोई आश्चर्य कर रहा है। आइए आपको बताते हैं उनकी अंतिम यात्रा में अभिषेक बच्चन ने ऐसी क्या हरकत कर दी जिसकी चर्चा हर जगह होती है।
अभिषेक बच्चन ने खोया अपना आपा

अभिषेक बच्चन आम तौर पर ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जो काफी समझदारी से किसी भी बात को रखते हैं। लेकिन मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में उन्होंने ऐसी हरकत कर दी जिससे खुद अमिताभ बच्चन भी परेशान हो गए। आमतौर पर बेहद सुलझे किस्म के व्यक्ति माने जाने वाले अभिषेक बच्चन यहां पर मीडिया पर बरस पड़े और वह मीडियाकर्मी के पास जाकर उनका मोबाइल गिराने का प्रयास करते नजर आए। वैसे तो अभिषेक ने आज तक अपने करियर में इस तरह की गिरी हुई हरकत नहीं की है लेकिन उनके इस व्यवहार को देखने के बाद वह मौजूद मेहमान भी काफी आश्चर्य प्रकट कर रहे थे। आइए आपको बताते हैं आखिर अभिषेक बच्चन को किस बात पर गुस्सा आया जिसकी वजह से उन्होंने ऐसी गिरी हुई हरकत कर दी।
अभिषेक बच्चन इस बात पर हुए थे नाराज

अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन ने मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में ऐसी हरकतें कर दी है जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। दरअसल अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पूरे काफिले के साथ में आगे बढ़ रहे थे और सामने से सलीम खान आ रहे थे। तब अमिताभ और सलीम खान काफी सालों के बाद एक दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे थे। इसी मुलाकात के दौरान एक पत्रकार पीछे से कुछ कमेंट कर रहा था और अभिषेक बच्चन को यही बात पसंद नहीं आई। जिसके बाद वह जाकर उस मीडियाकर्मी से बात करने लगे और पास में खड़े एक पत्रकार का मोबाइल भी उन्होंने हाथ से हटा दिया। अभिषेक की यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रही है और सबका यही कहना है कि ऐसी जगह पर अभिषेक को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।