मनोज कुमार जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान अभिनेताओं में से एक थे वह 87 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चल बसे हैं। 3 अप्रैल को ही इस अभिनेता ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली और अब यह अभिनेता पंचतत्व में विलीन हो चुका है। फिल्म इंडस्ट्री के शायद ही कोई ऐसा सितारा हो जो मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुआ हो। अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, धर्मेंद्र, सलीम खान जैसे कई सितारे रहे हैं जिन्होंने मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उनके परिवार को हिम्मत प्रदान की है लेकिन इस मौके पर हर किसी की नजर सलमान खान को ढूंढ रही थी। आइए आपको बताते हैं आखिर सलमान खान मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में क्यों शामिल नहीं हुए।
सलमान खान नहीं दिखे मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में

सलमान खान के बारे में एक कहावत है कि वह भले ही किसी का साथ सुख में नहीं दे लेकिन दुख में वह सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में जब मनोज कुमार इस दुनिया में नहीं रहे तब सलमान उनकी अंतिम यात्रा में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे थे। उनके पिता सलीम खान अपने छोटे बेटे अरबाज खान के साथ यहां जरूर पहुंचे थे लेकिन हर किसी की निगाहें सलमान खान को ढूंढ रही थी। सलमान खान मनोज कुमार को अपना आदर्श अभिनेता भी मानते थे लेकिन अब जब वह इस अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं तब लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे हैं। अब इस बात की पूरी सच्चाई भी सामने आ चुकी है कि आखिर किस वजह से सलमान इस अंतिम श्रद्धांजलि में नहीं पहुंचे हैं। आइए आपको बताते हैं सलमान को आखिर किस बात का डर था जिसकी वजह से वह इस अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए।
सलमान खान इस डर से नहीं हुए अंतिम यात्रा में शामिल

सलमान खान वैसे तो खुद को टाइगर और सिकंदर के नाम से पुकारते हैं लेकिन आजकल वह चूहे बने हुए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में इस अभिनेता को मनोज कुमार की अंतिम श्रद्धांजलि में देखा नहीं गया। लोगों ने अनुमान लगाया था कि सलमान खान जरूर यहां पर मनोज कुमार जी के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। दरअसल 5 अप्रैल को शेरा मुंबई में नहीं थे और सलमान खान आजकल अपने बॉडीगार्ड के बिना बाहर नहीं निकलते हैं। जिसकी वजह से ही वह मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए भी नहीं पहुंचे। जिसे देखने के बाद सबका यही कहना है कि सलमान बहुत डरपोक किस्म के इंसान है जो अपने बॉडीगार्ड के बिना कहीं बाहर नहीं निकलते हैं।