सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा चर्चाओं में रहने लगे हैं। लगातार अपने अलग तरह के कंटेंट और टैलेंट की बदौलत कुछ सोशल मीडिया ने क्रिएटर ने तो विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। वहीं कुछ इंडिया में भी लगातार शानदार तरीके से काम करके आगे बढ़ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ प्रतिभाशाली लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है नहीं कुछ ऐसे क्रिएटर भी फेमस हुए हैं जिनके पास टैलेंट तो नहीं है लेकिन अपनी निजी जिंदगी की वजह से वह काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं। कुछ ऐसे ही क्रिएटर में नाम शामिल होता है अरमान मलिक का जो आजकल तीसरी शादी की वजह से सुर्खियों में है।
दो बीवियों के इकलौते पति है अरमान मलिक
अरमान मलिक सोशल मीडिया के एक ऐसे क्रिएटर है जो अपनी निजी जिंदगी की वजह से हर दूसरे दिन चर्चाओं में रहते हैं। अरमान ने अपनी पहली शादी पायल मलिक के साथ में की थी लेकिन सबसे ज्यादा वह सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने अपनी दूसरी शादी अपनी पत्नी की दोस्त के साथ में कर ली थी। लोगों को लगा था कि यह बस एक मजाक है लेकिन ऐसा नहीं था। अरमान मलिक ने अपनी बीवी की दोस्त के साथ में ही दूसरी शादी कर ली जिस पर खूब हंगामा हुआ था। अपनी दोनों पत्नियों के साथ अरमान मलिक बिग बॉस के घर में भी शामिल हुए थे जहां पर लोगों ने उनकी काफी तीखी आलोचना की थी। हाल फिलहाल में लेकिन इन आलोचनाओं के बाद भी अरमान मलिक तीसरी शादी करने के फिराक में है।
इस हसीना से बढ़ रही है अरमान मलिक की नजदीकी
पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शानदार अंदाज में शादी करने के बाद भी अरमान मलिक का मन नहीं भरा है। यही कारण है कि उनकी नजदीकी अब अपने ही घर की नौकरानी के साथ में बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अरमान मलिक लक्ष्य नाम की एक हसीना के साथ में वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि यह महिला अरमान मलिक के घर में काम करती थी और उसी के साथ अरमान की नजदीकी बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगी है। जिस तरह से अरमान मलिक की नजदीकी इस हसीना के साथ में बढ़ रही है उसे देखकर ही लोगों का यह कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब अरमान मलिक इस हसीना के साथ में भी अपनी शादी का ऐलान कर देंगे।